Daily Current Affairs - Latest GK Questions & Answers - 6 September 2022
दोस्तों, आज हम आप सभी रीडर्स के लिए Daily Current Affairs में से 6 September 2022 से जुड़े सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाब (General Knowledge Questions & Answers) लेकर आये हैं.
सभी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से करें.
Education से सम्बंधित सभी पोस्ट एक साथ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : CLICK HERE
Latest General Knowledge Questions & Answers - September 2022 (In Hindi)
Q. हाल ही में किसने ‘आजादी क्वेस्ट’ ऑनलाइन शैक्षिक
मोबाइल गेम लांच किया है?
Ans. अनुराग ठाकुर
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने दवाओं की ऑनलाइन निगरानी प्रणाली स्थापित करने
की घोषणा की है?
Ans. केरल
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय डॉग दिवस’ कब मनाया गया है?
Ans. 26 अगस्त
Q. आयरलैंड
की सरकार ने यूजर्स के प्राइवेसी पाॅलिसी में ट्रांसपैरेंसी नहीं बरतने के आरोप
में किस कंपनी पर 1971 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?
Ans. वॉट्सऐप
Q. हाल ही में किस देश ने दुनियां में सबसे कम प्रजनन दर का अपना रिकॉर्ड तोड़ा है?
Ans. दक्षिण कोरिया
Q. हाल ही में 3.5km लंबी मालगाड़ी का परिक्षण किया गया, उसका नाम क्या है?
Ans. सुपर वासुकी
Q. हाल ही में ‘न्यू इंडिया
सेलेक्टेड राइटिंग्स 2014-19 नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
Ans. एम वेंकैया नायडू
Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पर एक कार्यकारी
समूह की स्थापना की घोषणा की है?
Ans. ऑस्ट्रेलिया
Q. हाल ही में किसने शरणार्थियों के स्वागत के प्रयास के लिए ‘UNESCO शांति पुरस्कार’ जीता है?
Ans. एंजेला मोर्केल
Q. हाल ही में ड्रीम सेटगो ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया
Ans. सौरव गांगुली
Q. श्रीमती
निर्मला सीतारमण ने किस शहर में आयकर विभाग के कार्यालय भवन की आधारशिला रखी है?
Ans. बेंगलुरू
Q. लद्दाख ने
दो लुप्तप्राय प्रजातियों हिम तेंदुआ और किसे नया राज्य पशु और राज्य पक्षी घोषित
किया है?
Ans. ब्लैक
नेक्ड क्रेन
Q. हाल ही में एशिया कप 2022 के लिए अंतरिम मुख्य कोच कौन बने हैं?
Ans. VVS लक्ष्मण
Q. हाल ही में किस देश के कोर्ट ने प्रधानमंत्री को पद से निलंबित कर दिया है?
Ans. थाईलैंड
Q. हाल ही में किसे IMF में भारत के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया
है?
Ans. के वी सुब्रमन्यम
Q. हाल ही में किसे उपन्यास प्रमेय के लिए ‘साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2022’ प्रदान किया जायेगा है?
Ans. भगवंत अनमोल
Q. किस बैंक
ने हाल ही में अतिरिक्त टियर 1 (AT1) बांड के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं?
Ans. भारतीय
स्टेट बैंक
Q. कौन सा
देश प्लास्टिक समझौता लांच करने वाला पहला एशियाई देश बन गया है?
Ans. भारत
Q. हाल ही में कहाँ के अनंग ताल को राष्ट्रीय स्मराक घोषित किया गया
Ans. दिल्ली
Q. हाल ही में किस बैंक ने गोपाल जैन और शिवकुमार गोपालन को गैर कार्यकारी निदेशक
के रूप में नियुक्त किया है?
Ans. RBL बैंक
Q. हाल ही में गूगल ने किस देश में 100000 डेवलपर्स के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा की है?
Ans. भारत
Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस शहर को इत्र पर्यटन स्थल के रूप में
विकसित करने का निर्णय लिया है?
Ans. कन्नौज
Q. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीताराम ने मुख्यमंत्री सूक्ष्म वित्त योजना
को किस राज्य में शुरू किया है?
Ans. नागालैंड
Q. किस संगठन
ने सामाजिक सुरक्षा रिपोर्ट 2020-22 जारी की है?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय
श्रम संगठन
Q. हाल ही
में किसने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन CORBEVAX को क्लिनिकल परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी है?
Ans. ड्रग
कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया
Q. किस
ई-कॉमर्स कंपनी ने किसान स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की है?
Ans. अमेज़न
इंडिया
Q. हाल ही में किस देश ने रूसी परमाणु कंपनी के साथ 2.25 अरब डॉलर का करार किया है?
Ans. दक्षिण कोरिया
उम्मीद करते हैं कि आगे आने वाली लगभग सभी परीक्षाओं में इन सवालों को पढ़कर आपको काफी मदद मिल सकती है. इसलिए सभी को ध्यान से पढ़ें और अपने सभी ग्रुप में शेयर भी करें. धन्यवाद.
0 टिप्पणियाँ