Daily Current Affairs - Latest GK Questions & Answers - 5 September 2022
दोस्तों, आज हम आप सभी रीडर्स के लिए Daily Current Affairs में से 5 September 2022 से जुड़े सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाब (General Knowledge Questions & Answers) लेकर आये हैं.
सभी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से करें.
Education से सम्बंधित सभी पोस्ट एक साथ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : CLICK HERE
Latest General Knowledge Questions & Answers - September 2022 (In Hindi)
Q. हाल ही में किस देश के मरखम शहर में एक सड़क का
संगीतकार एआर रहमान के नाम पर रखा गया है?
Ans. कनाडा
Q. हाल ही
में विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने वाली पहेली भारतीय महिला
कौन बनी?
Ans. आपेक्षा
फर्नांडीज
Q. हाल ही में
किसने आवास से सम्बंधित ई आवास पोर्टल शुरू किआ है?
Ans. अमित
शाह
Q. 2022 अगस्त माह में GST संघ्रह कितने प्रतिशत बढ़कर 1.43 लाख करोड़ हो गया है
Ans. 28 %
Q. हाल ही
में किस देश में होने वाली विश्व एथलेटिक्स इनडोर चैंपियनशिप 2023 को स्थगित किआ गया ?
Ans. चाइना
Q. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने आजीविका एवं
आय संवर्धन (केएएलआईए) योजना के तहत किसानों के लिए 869 करोड़ रुपये वितरण किया
है?
Ans. ओडिशा
Q. हाल ही
में किस बैंक ने कैशबैक क्रेडिट कार्ड लांच किया?
Ans. स्टेट
बैंक ऑफ़ इंडिया
Q. हाल ही
में किस राज्य में एक विशाल दवा पार्क बनेगा
Ans. आन्द्र
प्रदेश में
Q. हाल ही में किसे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)
की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त
किया?
Ans. ब्रायन लारा
Q. निम्नलिखित में से कौन पहली भारतीय महिला
खिलाड़ी जो विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँच गई हैं?
Ans. अपेक्षा फर्नांडीस
Q. हाल ही
में एशिया प्रशांत क्षेत्र में शीर्ष प्रधोगिक केंद्र की सूचि में बीजिंग के बाद
कौन से भारतीय शहर शीर्ष पर रहे है?
Ans. बेंगुलुरु, चेन्नई, हैदराबाद
Q. किन्हें कॉफी कंपनी स्टारबक्स का मुख्य
कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है?
Ans. लक्ष्मण नरसिम्हन
Q. हाल ही
में भारत और अमेरिका के बीच वज्र प्रहार सयुंक्त किस राज्य में आयोजित किआ गया है?
Ans. हिमांचल
प्रदेश
Q. हाल ही
में NHPC के CMD के रूप में किसने पदभार संभाला?
Ans. यमुना
कुमार चौबे
Q. 64वें रेमन मैग्सेसे
पुरस्कार 2022 से किस कंबोडियाई मनोचिकित्सक को सम्मानित किया गया है?
Ans. सोथियारा छिम
Q. क्वाड एसओएम बैठक (सीनियर ऑफिसर्स मीटिंग) की
मेजबानी करेगा कौनसा देश करेगा?
Ans. भारत
Q. हाल ही में किसने ‘सीएपीएफ ई-आवास’ वेब-पोर्टल लॉन्च किया है?
Ans. अमित शाह
Q. 3 सितम्बर को भारत किसे पीछे छोड़ के विश्व का
पांचवा सबसे अर्थ्वयस्था बना
Ans. ब्रिटेन
उम्मीद करते हैं कि आगे आने वाली लगभग सभी परीक्षाओं में इन सवालों को पढ़कर आपको काफी मदद मिल सकती है. इसलिए सभी को ध्यान से पढ़ें और अपने सभी ग्रुप में शेयर भी करें. धन्यवाद.
0 टिप्पणियाँ