Daily Current Affairs - Latest GK Questions & Answers - 30 September 2022
दोस्तों, आज
हम आप सभी रीडर्स के लिए Daily
Current Affairs में से 30 September 2022 से जुड़े सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाब (General Knowledge Questions & Answers) लेकर
आये हैं.
सभी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से करें.
Education से सम्बंधित सभी पोस्ट एक साथ पढ़ने के
लिए यहाँ क्लिक करें : CLICK HERE
Latest General Knowledge Questions & Answers - September 2022 (In Hindi)
Q. किस देश
के चैम्पियन ‘इलियुड किपचोगे’ ने हाल ही में बर्लिन मैराथन में विश्व रिकॉर्ड
बनाया है?
Ans. केन्या.
Q. हाल ही
में भारतीय उर्वरक कंपनियों ने किस देश की कंपनी कैंपोटेक्स के साथ समझौता किया है?
Ans. कनाडा.
Q. एमपी
स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और किस बैंक के बीच एमओयू हस्ताक्षरित में दुधारू
पशु खरीदने पशु पालकों को ऋण मिलेगा?
Ans. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया.
Q. भारतीय
डाटा सुरक्षा परिषद का हाल ही में नया सीइओ कौन बना है?
Ans. विनायक
गोडसे.
Q. केंद्र
सरकार ने किसे नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया है?
Ans. अनिल चौहान.
Q. गुजरात
में शुरू होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों में कौन ध्वजवाहक होंगी?
Ans. अन्नू रानी.
Q. ‘लता मंगेश्वर चौक’ का उद्धघाटन हाल ही में कहाँ पर किया गया है?
Ans. अयोध्या.
Q. हाल ही
में किसने ‘G20 शिखर सम्मलेन’ में भारत का
प्रतिनिधित्व किया है?
Ans. नरेंद्र
सिंह तोमर.
Q. प्रत्येक
वर्ष हृदय रोग के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए ‘विश्व हृदय दिवस’ कब मनाया जाता है?
Ans. 29 सितंबर.
Q. भारत-बांग्लादेश
के बीच की नदी जल के इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है?
Ans. कुशियारा नदी.
Q. हाल ही
में योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में निर्मित चौक का नाम किस नाम से रखा?
Ans. लता मंगेशकर चौक.
Q. ‘बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन अवार्ड’ हाल ही में किसे मिला है?
Ans. उत्तराखंड.
Q. ‘राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार’में 08 पुरस्कार किस राज्य ने अभी हाल ही में हासिल किए हैं?
Ans. मध्यप्रदेश.
Q. उज्जैन
में स्थित महाकाल कॉरिडोर अब किस नाम से जाना जाएगा?
Ans. श्री महाकाल लोक.
Q. हाल ही
में 100 पैसा पेमेंट ऐप किस सुविधा के लिए लॉच किया गया है?
Ans. डिजिटल अर्थव्यवस्था और डिजिटल लेनदेन.
Q. ‘ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज’ने हाल ही में किसे अपना सीइओ नियुक्त किया है?
Ans. रजनीत
कोहली.
Q. डीआरडीओ
ने कहाँ पर हाल ही में वेरी शार्ट रेंज एयर डिफेन्स सिस्टम मिसाइल का सफल परीक्षण
किया है?
Ans. ओडिशा.
Q. किस कंपनी
ने हाल ही में देश की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक टियागो ईवी पेश की?
Ans. टाटा मोटर्स.
Q. सऊदी अरब
के किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने किसे देश के प्रधान मंत्री के रूप में
नियुक्त किया है?
Ans. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान.
Q. देश के
अगले सीडीएस ‘CDS’ के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans. अनिल
चौहान.
उम्मीद करते हैं कि आगे आने वाली लगभग सभी परीक्षाओं में इन सवालों को पढ़कर आपको काफी मदद मिल सकती है. इसलिए सभी को ध्यान से पढ़ें और अपने सभी ग्रुप में शेयर भी करें. धन्यवाद.
0 टिप्पणियाँ