Adsense

29 September 2022 Current Affairs in Hindi | General Knowledge Questions and Answers in Hindi | Daily Current Affairs

Daily Current Affairs - Latest GK Questions & Answers - 29 September 2022

 

दोस्तों, आज हम आप सभी रीडर्स के लिए Daily Current Affairs में से 29 September 2022 से जुड़े सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाब (General Knowledge Questions & Answers) लेकर आये हैं.

 

Latest General Knowledge Questions & Answers - September 2022 (In Hindi)

सभी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से करें.

 

Education से सम्बंधित सभी पोस्ट एक साथ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : CLICK HERE

 

Latest General Knowledge Questions & Answers - September 2022 (In Hindi)

 

Q.  रेलवे कर्मचारियों के लिए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कितने दिनों के बोनस देने की मंजूरी दी गई है?

Ans. 78 दिनों की

 

Q. किस देश की कंपनी के द्वारा जल्द ही भारत में Carl Gustaf M-4 Rifle का निर्माण किया जायेगा?

Ans. स्वीडन के द्वारा

 

Q. हाल ही में सरकार ने कितने यू ट्यूब वीडियो पर घृणा फैलाने तथा सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़नेके कारण प्रतिबंध लगाया है?

Ans. 45

 

Q. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस में किस अमेरिकी अमेरिकी फरार नागरिकता दी?

Ans. एंड्रू स्नोडेन

 

Q. हाल ही में जयपुर के किस स्टेडियम में वाको इंडिया नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता शुरु हुई?

Ans. सवाई मान सिंह स्टेडियम


28 September 2022 Current Affairs in Hindi | General Knowledge Questions and Answers in Hindi | Daily Current Affairs


Q. दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के चुनाव हेतु जूरी सदस्य के रूप कौन -कौन थे?

Ans. चुनाव जूरी मेंबर के रूप में पीएस नाग भरण, उदित नारायण, आशा भोसले, हेमा मालिनी एवं पूनम ढिल्लो थी.

 

Q. बिहार सरकार के द्वार अभी हल ही में स्नातक पास छात्राओं के लिए कितने करोड़ रुपय जारी किए है?

Ans. 32 करोड़ रूपये.

 

Q. प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन को और कितने महीने के लिए बढ़ा दी गई है?

Ans. 3 महीनों के लिए.

 

Q. आईपीओ के किन पांच कंपनियों के शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई है?

Ans. LIC , Paytm, Zomato ,Car trade एवं Cole India 

 

Q. किस देश के क्रिकेट बोर्ड ने भारत एवं पाकिस्तान के बिच अपने देश में टेस्ट सीरिज कराने का ऑफर किया है.

Ans. इंग्लैंड and वेल्स क्रिकेट बोर्ड (EBC) ने


27 September 2022 Current Affairs in Hindi | General Knowledge Questions and Answers in Hindi | Daily Current Affairs


Q. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने किस दिन को टी-20 इंटरनेशनल खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है 

Ans.  28 सितंबर 2022 को

 

Q. रेबीज की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढाने के लिए विश्व रेबीज दिवसहर वर्ष कब मनाया जाता है?

Ans. 28 सितंबर

 

Q. आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने पांचवें स्थान पर रैंक बनाई?

Ans. हरमनप्रीत कौर


Q. किस रिटेल कंपनी ने हाल ही में सेंट्रो नाम से एक नए प्रकार के फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर की शुरुआत की है?

Ans. रिलायंस रिटेल

 

Q. बिहार राज्य सरकार ने 300० यूनिट बिजली किन लोगो के लिए माफ कर दी है?

Ans. केवल नेताओ के लिए.


26 September 2022 Current Affairs in Hindi | General Knowledge Questions and Answers in Hindi | Daily Current Affairs


Q. अभी हाल ही (28 सितंबर ) में पाकिस्तान के नए वित् मंत्री के रूप में किसने सपथ ग्रहण की है?

Ans. इशाक डार.

 

Q. किस देश में 30 सितंबर 2022 से कागजी नोट को सार्वजनिक रूप दे अवैध घोषित कर दिया गया है?

Ans. इंग्लैंड में

 

Q. 29 सितम्बर को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

Ans. विश्व ह्रिदय दिवश 

 

Q. 28 सितंबर 2022 को कौन सा दिवस मनाया गया है?

Ans.  विश्व रेबीज दिवस

 

Q. किस कैबिनेट कमिटी के द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों के DA में 4 % की बढोतरी को मंजूर कर दी गई है?

Ans.  कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA)

 

Q. किस वेबसाइट पर सुप्रीम कोर्ट अपनी संविधान पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू करेगा?

Ans. डॉट गव डॉट इन एससीइंडिया

 

Q. किस महान भारतीय अभिनेत्री को वर्ष 2020 के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?

Ans. आशा पारेख

 

Q.  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 68 वें सम्मलेन की अध्यक्षता कौन करेगा?

Ans. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू.

 

उम्मीद करते हैं कि आगे आने वाली लगभग सभी परीक्षाओं में इन सवालों को पढ़कर आपको काफी मदद मिल सकती है. इसलिए सभी को ध्यान से पढ़ें और अपने सभी ग्रुप में शेयर भी करें. धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ