Daily Current Affairs - Latest GK Questions & Answers - 21 September 2022
दोस्तों, आज हम आप सभी रीडर्स के लिए Daily Current Affairs में से 21 September 2022 से जुड़े सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाब (General Knowledge Questions & Answers) लेकर आये हैं.
सभी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से करें.
Education से सम्बंधित सभी पोस्ट एक साथ पढ़ने के
लिए यहाँ क्लिक करें : CLICK HERE
Latest General Knowledge Questions & Answers - September 2022 (In Hindi)
Q. ग्लोबल क्लीन एनर्जी फोरम' का प्रतिनिधित्व कौन करेंगे?
Ans. डॉ
जितेंद्र सिंह
Q. सेना प्रमुख मनोज पांडे ने 'कारगिल इंटरनेशनल मैराथन' का उद्घाटन कहां किया है?
Ans. लद्दाख
Q. कहां के राज्यपाल ने कम्युनिटी पुलिसिंग पहल 'वी केयर' शुरू की है?
Ans. दिल्ली
Q. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह किस देश की तीन दिवसीय
आधिकारिक यात्रा पर गए हैं?
Ans. मिस्र
Q. हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘फोर्जिंग मेटल: नृपेंद्र राव एंड द पेन्नार स्टोरी’ का विमोचन हुआ है?
Ans. पवन सी लाल
Q. हाल ही में 2022 इतालवी F1 ग्रैंड प्रिक्स
किसने जीती है?
Ans. मैक्स वर्स्टप्पन
Q. हाल ही में ‘ए. एन. शमसीर’ किस राज्य की विधानसभा के नए अध्यक्ष चुने गये
हैं?
Ans. केरल
Q. जम्मू कश्मीर में कहां पहला मल्टीप्लेक्स खुला
है?
Ans. श्रीनगर
Q. हाल ही में किस देश ने खुद को ‘परमाणु संपन्न देश’ घोषित किया है?
Ans. उत्तर कोरिया
Q. हाल ही में ‘फार्च्यून इंडिया
रिच लिस्ट 2022’ में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं?
Ans. गौतम अडानी
Today History : 20 September का इतिहास - देश और दुनिया के इतिहास में 20 सितम्बर का दिन
Q. हाल ही में किस राज्य में भारत के सबसे पूर्वी सैन्य गैरीसन का नाम जनरल विपिन
रावत के नाम पर रखा गया है?
Ans. अरुणाचल प्रदेश
Q. हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने किस राज्य से “गुलाम ‘अली’ को राज्यसभा के लिए
नामित किया है?
Ans. जम्मू कश्मीर
Q. हाल ही में ‘यूएस ओपन 2022 पुरुष एकल ख़िताब’ किसने जीता है?
Ans. कार्लोस अल्कराज गार्फिया
Q. हाल ही में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय रक्षा MSME कॉन्क्लेव’ कहाँ शुरू हुआ है?
Ans. कोटा
Q. हाल ही में PMLA अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans. मुनीश्वर नाथ भंडारी
Q. उत्तर प्रदेश के किस शहर को पहली SCO पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी घोषित किया गया है?
Ans. वाराणसी
Q. हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने किस राज्य के लिए नई तटीय क्षेत्र
प्रबंधन योजना को मंजूरी दी है?
Ans. कर्नाटक
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दो दिवसीय
‘केंद्र राज्य
विज्ञान कॉनक्लेव’ का उद्घाटन किया है?
Ans. अहमदाबाद
Q. फास्टट्रैक न्यायालयों में लंबित मुकदमों में
कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
Ans. उत्तर
प्रदेश
Q. चीन को पछाड़ कर कौन सा देश श्रीलंका के सबसे बड़े
ऋणदाता के रूप में उभरा है?
Ans. भारत
Q. हाल ही में केएन सिंह का निधन हुआ है वे कौन थे?
Ans. न्यायाधीश
Today History : 19 September का इतिहास - देश और दुनिया के इतिहास में 19 सितम्बर का दिन
Q. 'अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह' कब से शुरू हुआ है?
Ans. 19 सितंबर से
Q. एडोब ने 'फिग्मा डिजाइन प्लेटफार्म' का कितने मिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया है?
Ans. 20 मिलियन डॉलर
Q. हाल ही में भारतीय नौसेना ने प्रोजेक्ट 17 ए के तीसरे स्टील्थ फ्रिगेट ‘तारागिरी’ को कहाँ लांच किया
है?
Ans. मुंबई
Q. हाल ही में भारत में क्वांटम कंप्यूटिंग को आगे बढ़ाने के लिए किस IIT ने IBM के साथ साझेदारी की है?
Ans. IIT मद्रास
उम्मीद करते हैं कि आगे आने वाली लगभग सभी परीक्षाओं में इन सवालों को पढ़कर आपको काफी मदद मिल सकती है. इसलिए सभी को ध्यान से पढ़ें और अपने सभी ग्रुप में शेयर भी करें. धन्यवाद.
0 टिप्पणियाँ