Daily Current Affairs - Latest GK Questions & Answers - 11 September 2022
दोस्तों, आज हम आप सभी रीडर्स के लिए Daily Current Affairs में से 11 September 2022 से जुड़े सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाब (General Knowledge Questions & Answers) लेकर आये हैं.
सभी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से करें.
Latest General Knowledge Questions & Answers - September 2022 (In Hindi)
Education से सम्बंधित सभी पोस्ट एक साथ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : CLICK HERE
Q. विश्व
आत्महत्या रोकथाम दिवस सितम्बर में कब मनाया जाता है?
Ans. 10 सितंबर
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ INS विक्रांत को भारतीय नौसेना को सौंपा है?
Ans. कोच्चि
Q. हाल ही में रणवीर सिंह को उनकी किस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का
पुरस्कार मिला है?
Ans. फिल्म 83
Q. राजस्थान
के जयपुर में स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानद विश्वविद्यालय को हाल ही में किस संघ का
सदस्य बनाया गया हैं?
Ans. राष्ट्रमंडल विश्वविद्यालय संघ
Q. हाल ही में अगस्त माह में GST संग्रह कितने प्रतिशत बढ़कर 1.43 लाख करोड़ हो गया है?
Ans. 28%
Q. हाल ही में घातक सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए किस स्वदेशी टीके की घोषणा
की गयी है?
Ans. सर्वावेक
Q. हाल ही में किस देश के ‘वोस्तोक’ सैन्य अभ्यास में
भारतीय सेना ने भाग लिया है?
Ans. रूस
Q. मानव
विकास सूचकांक (एचडीआइ) के मामले में भारत 2021 में में किस स्थान पर रहा है?
Ans. 132वें
Q. विश्व का
पहला संस्कार केंद्र खोला राजस्थान के किस जिले में खोला जायेगा?
Ans. झुंझुनू
Q. एलिजाबेथ
द्वितीयचिकित्सा विभाग द्वारा राजस्थान में किस जिले में 12 से 17 सितम्बर 2022 रोगी सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा?
Ans. जयपुर
Today History : 11 September का इतिहास - देश और दुनिया के इतिहास में 11 सितम्बर का दिन
Q. हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का निधन हुआ है?
Ans. रूस
Q. हाल ही में विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुचने वाली पहली
भारतीय महिला कौन बनीं हैं?
Ans. अपेक्षा फर्नाडीज
Q. ब्रिटेन
में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली किस महारानी का हाल ही में 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
Ans. एलिजाबेथ द्वितीय
Q. हाल ही में ‘विश्व नारियल दिवस’ कब मनाया गया है?
Ans. 02 सितंबर
Q. हाल ही में किस प्रदेश की पुलिस फोरेंसिक साक्ष्य के संग्रहण को अनिवार्य
बनाने वाली देश की पहली पुलिस बनीं है?
Ans. दिल्ली
Q. हाल ही में ‘इंटर रेलवे
एथलेटिक्स चैम्पियनशिप’ में पुरुषों की 100 मीटर रेस में किसने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया मनाया गया है?
Ans. अमलान बोरगोहेन
Q. हाल ही में किस बैंक ने कैशबैक क्रेडिट कार्ड लांच किया है?
Ans. SBI
Q. फुटबाल
खेल के विकास के लिये हाल ही में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कौनसा प्लेटफार्म
लॉन्च किया है?
Ans. द-एआईएफएफ डॉट काम
Q. हाल ही में किसने आवास से संबंधित ‘ई आवास पोर्टल’ शुरू किया
Ans. अमित शाह
Q. हाल ही में NHPC के CMD के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
Ans. यमुना कुमार चौबे
Q. ज़्यूरिख़
में डायमंड लीग फाइनल का जेवलिन थ्रो में कौन डायमंड ट्रॉफी जितने वाले पहले
भारतीय बने?
Ans. नीरज चोपड़ा
Q. हाल ही में ‘संसद टीवी’ का CEO जिसे नियुक्त किया गया है?
Ans. उत्पल कुमार सिंह
Q. हाल ही में किस देश में होने वाली ‘विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप 2023’ को स्थगित किया गया हैं?
Ans. चीन
उम्मीद करते हैं कि आगे आने वाली लगभग सभी परीक्षाओं में इन सवालों को पढ़कर आपको काफी मदद मिल सकती है. इसलिए सभी को ध्यान से पढ़ें और अपने सभी ग्रुप में शेयर भी करें. धन्यवाद.
0 टिप्पणियाँ