Daily Current Affairs - Latest GK Questions & Answers - 1 October 2022
दोस्तों, आज
हम आप सभी रीडर्स के लिए Daily
Current Affairs में से 1 October 2022 से जुड़े सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाब (General Knowledge Questions & Answers) लेकर
आये हैं.
सभी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से करें.
Education से सम्बंधित सभी पोस्ट एक साथ पढ़ने के
लिए यहाँ क्लिक करें : CLICK HERE
Latest General Knowledge Questions & Answers - October 2022 (In Hindi)
Q. हाल ही में EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
स्थापना के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने किसके साथ समझौता किया है?
Q. हाल ही में
किसे उनकी कृति ‘मालवा के
भित्तिचित्र’ के लिए
राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया?
Ans. नर्मदा प्रसाद
उपाध्याय
Q. विश्व
अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 30 सितंबर
Q. किस महिला
बुकर पुरस्कार विजेता का हाल ही में निधन हो गया हैं?
Ans. हिलेरी मेंटल
Q. किस राज्य में
बाल विवाह का खत्म करने के लिए ‘अलीवा’ नामक पहल शुरू की हैं?
Ans. ओडिशा
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘दौलताबाद किले’
का नाम बदलकर ‘देवगिरि किला’ करने की घोषणा की है?
Q. हाल ही में AIBD की भारत की अध्यक्षता कितने
वर्ष के लिए बढ़ा दी गयी है?
Q. हाल ही में समुद्री पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘ग्रीन फिन्स हब’ नामक वैश्विक डिजिटल
प्लेटफ़ॉर्म किसने लांच किया है?
Q. हाल ही में किस राज्य के कारागार विभाग ने मोबाइल अटेंडेंस एप्लीकेशन
लांच किया है?
Q. हाल ही में किस देश ने अपनी राजधानी का नाम बदल दिया है?
Q. हाल ही में ‘विश्व राइनो दिवस’ कब मनाया गया है?
Q. हाल ही में भारत का पहला ‘डुगोंग संरक्षण
रिजर्व’ कहाँ अधिसूचित किया गया है?
Ans. तमिलनाडु
Q. रास्ट्रीय
हिन्दू संगठन का प्रथम “रास्ट्रीय
अधिवेशन” किस दिन की
जाएगी?
Ans. 30 सितंबर 2022
Q. तेलंगाना
सरकार ने हर घर तक नल से पेयजल पहुंचाने के किस मिशन को केंद्र सरकार ने पुरस्कार
से सम्मानित करने की घोषणा की है?
Ans. मिशन भगीरथ
योजना
Q. चंडीगढ़
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नया नाम क्या रखा गया है?
Ans. शहीदे आजम
Q. हाल ही में किसने ‘स्केल एप’ लांच किया है?
Q. हाल ही में पांग ल्हबसोल महोत्सव 2022 किस
राज्य में मनाया गया है?
Q. हाल ही में पहली फ्लोटिंग फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
Q. हाल ही में भारतीय सेना किस राज्य की पुलिस के कमांडो भर्तियों को
प्रशिक्षित करेगी?
Q. हाल ही में किस बैंक ने किसान क्रेडिट कार्ड के डिजिटलीकरण की घोषणा की
है?
Q. भारतीय
क्रिकेट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में
कौनसा स्थान हासिल कर लिया है?
Ans. दूसरा
Q. भारत कोकिला
लता मंगेशकर जी की 93वीं जयंती पर
किसने ‘लता: ए लाइफ
इन म्यूजिक’ शीर्षक से
उनकी जीवनी को प्रकाशित करने की घोषणा की है?
Ans. रैंडम हाउस
इंडिया
Q. हाल ही में किसे प्रतिष्ठित स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित
किया गया है?
Q. अभी हाल ही
में सरकार ने किस संस्थान पर 5 वर्ष के लिए
प्रतिबंध लगायी है?
Ans. पॉपुलर फ्रंट
ऑफ़ इंडिया
उम्मीद करते हैं कि आगे आने वाली लगभग सभी परीक्षाओं में इन सवालों को पढ़कर आपको काफी मदद मिल सकती है. इसलिए सभी को ध्यान से पढ़ें और अपने सभी ग्रुप में शेयर भी करें. धन्यवाद.
0 टिप्पणियाँ