Daily Current Affairs - Latest GK Questions & Answers - 22 August 2022
दोस्तों, आज हम आप सभी रीडर्स के लिए Daily Current Affairs में से 22 August 2022 से जुड़े सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाब (General Knowledge Questions & Answers) लेकर आये हैं.
सभी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से करें.
Education से सम्बंधित सभी पोस्ट एक साथ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : CLICK HERE
Latest General Knowledge Questions & Answers - August 2022 (In Hindi)
Q. हाल
ही में किस देश ने 750 बिलियन डॉलर के जलवायु
परिवर्तन और स्वास्थ्य देखभाल बिल पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans. अमेरिका
Q. हाल ही में दो दिवसीय फिल्म
फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया गया है ?
Ans. नई
दिल्ली
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय
युवा दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 12 अगस्त
Q. हाल ही में उमा पम्माराजू का
निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. पत्रकार
Q. हाल ही में एक नया जूनोटिक
वायरस ‘लैंग्या’ किस देश में पाया गया
Ans.
चीन
Q. हाल ही में जारी रिपोर्ट के
अनुसार क्रिप्टो करेंसी रखने के मामले में कौन शीर्ष पर है ?
Ans.
यूक्रेन
Q. हाल
ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj
Singh Chouhan) ने
मध्य प्रदेश में कहां 'वीर भारत मेमोरियल' बनाए जाने की घोषणा की है?
Ans.
भोपाल
Q. हाल ही में किस कंपनी के
चेयरमैन ‘अमित बर्मन’ ने इस्तीफा दिया है ?
Ans.
डाबर
Q. हाल ही में किसे श्री लंका के
खेल परिषद के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans. अर्जुन
रणतुंगा
Q. हाल ही में श्री नगर
अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘उम्मीद मार्केट प्लेस’ का उद्घाटन किसने किया है ?
Ans.
मनोज सिन्हा
CSC VLE Insurance & RAP Exam Question Answer Key - 100% Pass Guarantee
Q. हाल ही में ग्रामीण सहकारी
बैंकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. नई
दिल्ली
Q. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार GST चोरी को रोकने के लिए मोबाइल एप लांच करेगी ?
Ans. केरल
Q. हाल ही में किस नेता को फ्रांस
का ‘सर्वोच्च नागरिक सम्मान’ मिलेगा?
Ans. शशि
थरूर
Q. हाल ही में UEFA Super Cup 2022′ का फाइनल मुकाबला किसने जीता
है ?
Ans. रियल
मैड्रिड
Q. हाल ही में 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनियां के
पहले क्रिकेटर कौन बने हैं ?
Ans. कीरोन
पोलार्ड
उम्मीद करते हैं कि आगे आने वाली लगभग सभी परीक्षाओं में इन सवालों को पढ़कर आपको काफी मदद मिल सकती है. इसलिए सभी को ध्यान से पढ़ें और अपने सभी ग्रुप में शेयर भी करें. धन्यवाद.
0 टिप्पणियाँ