Adsense

5 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Films Which Are Being Made By Original Directors

दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम Bollywood की आने वाली उन टॉप 5 फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जो साउथ इंडियन फिल्मों की रीमेक हैं साथ ही इन फिल्मों का डायरेक्शन ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर खुद ही कर रहे हैं

 

directors who remake their own movies

वैसे तो रीमेक फिल्मों से लोगों का भरोसा उठ चुका है लेकिन ओरिजिनल डायरेक्टर की वजह से इन फिल्मों को देखना काफी इंटरेस्टिंग हो सकता हैंखैर ये तो इन फिल्मों की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.


देखिये विडियो :

5 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies which are being directed by Original Director

 

1. Jersey (2021)

 

दोस्तों, सबसे पहले बात करते हैं Shahid Kapoor की आने वाली फिल्म Jersey के बारे में जो Nani की Telugu फिल्म Jersey की ही रीमेक है. Telugu फिल्म जर्सी ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही थी. इसके साथ ही इस फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड भी दिए गए थे

 

5 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Films Which Are Being Made By Original Directors

ये फिल्म Hindi में पहले ही डब हो चुकी है बावजूद इसके इसका रीमेक Bollywood में बनाया जा रहा है. शाहिद कपूर स्टारर जर्सी का डायरेक्शन ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर Gowtam Tinnanuri ने ही किया है. फिल्म में Shahid Kapoor के अलावा Mrunal Thakur और Pankaj Kapoor भी नजर आयेंगे. ये फिल्म 5 नवंबर 2021 में दिवाली के मौके पर रिलीज़ की जाएगी


Jersey Movie Unknown & Interesting Facts In Hindi: जर्सी फिल्म से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें


इससे पहले शाहिद कपूर ब्लॉकबस्टर फिल्म Kabir Singh में नजर आये थे जो Vijay Deverakonda की Telugu फिल्म Arjun Reddy की रीमेक थी. अब देखना ये है कि क्या कबीर सिंह की तरह जर्सी में भी शाहिद कपूर अपना वही मैजिक दिखा पाएंगे या नहीं?

 

2. Vikram Vedha Hindi Remake

 

दोस्तों, साल 2017 में रिलीज़ हुई Madhavan और Vijay Sethupati स्टारर Tamil फिल्म Vikram Vedha आप सभी ने जरूर देखी होगी. ये फिल्म Hindi लैंग्वेज में भी डब हो चुकी है. फिल्म सभी को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster भी हुई थी

 

5 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Films Which Are Being Made By Original Directors

इतना ही नहीं इस फिल्म ने उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी जीते थे. इस फिल्म का रीमेक भी Bollywood में बनाया जा रहा है. इस फिल्म का डायरेक्शन भी ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर Pushkar और Gayatri ही करेंगे


Vikram Vedha Movie Unknown Facts In Hindi: विक्रम वेधा फिल्म से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें


विक्रम वेधा के Hindi रीमेक में Madhavan वाले रोल के लिए Saif Ali Khan को सलेक्ट कर लिया गया है. जबकि Vijay Sethupati की जगह Hrithik Roshan नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल रिलीज़ की जाएगी


रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय सेतुपति के रोल के लिए सबसे पहले Aamir Khan से बात की गई थी और उन्होंने इसके लिए हां भी कर दी थी लेकिन एंड मूमेंट पर स्क्रिप्ट में चेंज करने की वजह से आमिर इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए.

 

3. Anniyan Hindi Remake

 

दोस्तों, साल 2005 में रिलीज़ हुई Tamil सुपरस्टार Vikram की Psychological Action Thriller फिल्म Anniyan आप सभी ने जरूर देखी होगी. Hindi वर्जन में ये फिल्म Aparichit नाम से रिलीज़ हुई थी और इसके साथ ये फिल्म साउथ इंडिया की सभी भाषाओँ में भी रिलीज़ की गई थी

 

5 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Films Which Are Being Made By Original Directors

इंडिया के अलावा ये फिल्म विदेशो में भी खूब पसंद की गई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए थे. इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी दिए गए थे. कुछ टाइम पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म के Hindi रीमेक को लेकर अनाउंसमेंट की थी


Saamy Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Vikram 2003 Tamil


इस रिपोर्ट में बताया गया था कि इस फिल्म को ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर S. Shankar ही डायरेक्ट करेंगे और लीड रोल में Ranveer Singh को देखा जायेगा. रणवीर के साथ इस फिल्म में Kiara Advani भी नजर आ सकती हैं. ये फिल्म साल 2022 के अंत तक रिलीज़ की जा सकती है.

 

4. Soorarai Pottru Hindi Remake

 

इन सब के अलावा बॉलीवुड की अपकमिंग रीमेक में चौथी फिल्म Suriya स्टारर तमिल फिल्म Soorarai Pottru की रीमेक है. इस फिल्म के हिंदी रीमेक का डायरेक्शन भी ओरिजिनल फिल्म की डायरेक्टर Sudha Kongara ही करेंगी


5 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Films Which Are Being Made By Original Directors


फिल्म की लीड कास्ट को लेकर अभी कोई भी न्यूज़ सामने नहीं आई है
. दोस्तों, Soorarai Pottru साल 2020 में रिलीज़ की गई थी. Covid-19 की वजह से इस फिल्म को थियेटरों में रिलीज़ नहीं किया गया था बल्कि ये फिल्म OTT Platform Aamazon Prime पर स्ट्रीम की गई थी


Ghajini Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remakes – Suriya, Aamir Khan & Upendra


Soorarai Pottru तमिल सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्म बनकर उभरी है. यहां तक कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB की तरफ से इस फिल्म को 9.1/10 की जबरदस्त रेटिंग दी गई है. इसके साथ ही Soorarai Pottru हॉलीवुड फ़िल्म The Shawshank Redemption और The Godfather के बाद तीसरी Highest Rated Film बन गई है

 

वैसे Soorarai Pottru को अभी तक हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ कई भाषाओँ में डब भी किया जा चुका है. Kannada और Malayalam लैंग्वेज में ये इसी नाम से डब की गई थी. जबकि तेलुगु में इस फिल्म को Aakasam Nee Haddu Raa और हिंदी लैंग्वेज में इसे Udaan नाम से डब किया जा चुका है


24 Time Story Movie Unknown Facts In Hindi: 24 फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें


सभी लैंग्वेज में इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला है. अब देखना ये है कि क्या इस फिल्म के हिंदी रीमेक में भी डायरेक्टर अपना वही मैजिक दिखा पाती है या नहीं. वैसे ये फिल्म अगले साल रिलीज़ हो सकती है.

 

5. Hit: The First Case Hindi Remake

 

इस लिस्ट में 5वीं और आखिरी फिल्म साल 2020 में रिलीज़ हुई Telugu फिल्म Hit: The First Case की रीमेक है. इस रीमेक में Rajkumar Rao और Sanya Malhotra लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्शन ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर Sailesh Kolanu ही कर रहे हैं. ये फिल्म 2021 के लास्ट में या फिर नेक्स्ट ईयर रिलीज़ की जा सकती है.

 

5 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Films Which Are Being Made By Original Directors

तेलुगु फिल्म Hit: The First Case के बारे में बात करें तो इस फिल्म को तेलुगु सुपरस्टार Nani ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में Vishwak Sen और Ruhani Sharma लीड रोल में नजर आये थे


Singam Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Suriya 2010 Tamil


फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मैक्सिमम पॉजिटिव रिव्यू मिले थे साथ ही ऑडियंस ने भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस दिया था. इन सब के अलावा बॉक्स ऑफिस पर ही ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी.

 

दोस्तों, Hit: The First Case की सक्सेस के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर Nani ने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर भी अनाउंसमेंट कर दी है. ये फिल्म Hit: The Second Case नाम से बनाई जाएगी. लेकिन इस बार लीड रोल में Vishwak Sen की जगह Adivi Sesh नजर आएंगे.

 

इनमे से आपको कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? साथ ही Hindi रीमेक के लिए चुनी गई स्टारकास्ट को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ