Adsense

Bollywood vs South: Upcoming Movies July 2021 | List of Movies Releasing This July

 List of Upcoming Movies Releasing In July 2021

 

दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम Bollywood और South फिल्म इंडस्ट्री की आने वाली टॉप फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जो जुलाई 2021 में ही रिलीज़ होने वाली हैं. इन फिल्मों में से काफी Much Awaited फिल्में हैं जिनका इंतजार बेसब्री से हो रहा है

 

list of upcoming movies releasing this july 2021

इनमे से कुछ फ़िल्में ऐसी हैं जो सिर्फ और सिर्फ थियेटरों में रिलीज़ होंगी जबकि कुछ फ़िल्में OTT Platform पर रिलीज़ की जाएँगी. अब देखना ये है कि जुलाई 2021 Bollywood और South में से किसके लिए सबसे ज्यादा लकी साबित होता है. तो आइये इन फिल्मों के बारे में डिटेल में चर्चा करते हैं.


देखिये वीडियो :



Upcoming Bollywood Movies Releasing This July


1. Toofaan

 

जुलाई महीने में Bollywood की 4 फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं. इनमे सबसे पहले Farhan Akhtar स्टारर Toofaan का नाम आता है. इस फिल्म का डायरेक्शन Rakeysh Omprakash Mehra ने किया है जो फरहान अख्तर के साथ इससे पहले Bhaag Milkha Bhaag भी बना चुके हैं. भाग मिल्खा भाग ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी

 

Bollywood vs South: Upcoming Movies July 2021 | List of Movies Releasing This July

इसलिए इस फिल्म से भी ऑडियंस को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है जिसे मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इसे काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. ये फिल्म 16 जुलाई को Amazon Prime Video पर रिलीज़ की जाएगी.


Why No One Talk About Nepotism In South Film Industry? Allu Arjun, Chiranjeevi, Suriya, Nagarjuna, Vijay, Ram Charan, Dhanush


2. Hungama 2

 

इसके बाद दूसरी फिल्म है Hungama 2. इस फिल्म का डायरेक्शन Bollywood और South फिल्मों के जाने माने डायरेक्शन Priyadarshan ने किया है. प्रियदर्शन इस फिल्म से Bollywood में करीब 8 साल बाद वापसी कर रहे हैं. दोस्तों, ये फिल्म प्रियदर्शन के खुद के डायरेक्शन में बनी मलयालम फिल्म Minnaram की ऑफिसियल रीमेक है

 

Bollywood vs South: Upcoming Movies July 2021 | List of Movies Releasing This July

इस फिल्म में Paresh Rawal, Shilpa Shetty, Meezaan Jaffery और Pranitha Subhash जैसे कई एक्टर्स नजर आने वाले हैं. शिल्पा शेट्टी इस फिल्म से करीब 14 साल बाद Bollywood में वापसी कर रही हैं. क्योंकि बतौर लीड एक्ट्रेस इन्हें आखिरी बार साल 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म Apne में देखा गया था


Hungama Unknown Facts In Hindi: हंगामा फिल्म से जुड़ी 13 अनसुनी और रोचक बातें


हंगामा 2 की बात करें तो ये एक कॉमेडी फिल्म है जो 23 जुलाई 2021 में Disney+Hotstar पर रिलीज़ की जा रही है. इस फिल्म का ट्रेलर भी लोगों को खूब पसंद रहा है. उम्मीद है प्रियदर्शन की पुरानी फिल्म Hungama की तरह ये फिल्म भी ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी उतरेगी.

 

3. 14 Phere

 

23 जुलाई को Hungama 2 के साथ-साथ Vikrant Massey और Kriti Kharbanda स्टारर 14 Phere भी रिलीज़ होगी. इस फिल्म को Zee Studios ने प्रोड्यूस किया है

 

Bollywood vs South: Upcoming Movies July 2021 | List of Movies Releasing This July

इसलिए इस फिल्म का प्रीमियर 23 जुलाई से OTT Platform ZEE5 पर किया जायेगा. बड़ी फिल्मों के बीच इस फिल्म की कामयाबी के चांस काफी कम लग रहे हैं लेकिन दोस्तों, उम्मीद पर दुनिया कायम है.


K.V. Vijayendra Prasad Biography In Hindi | Family, Career & Top 10 Movies | Magadheera, Vikramarkudu, Baahubali, RRR


4. Bell Bottom

 

इसके अलावा जुलाई में रिलीज़ होने वाली Bollywood की तीसरी फिल्म है Bell Bottom जिसमे लीड रोल में Akshay Kumar नजर आने वाले हैं. इनके साथ फिल्म में Vaani Kapoor, Huma Qureshi और Lara Dutta भी नजर आयेंगी. दोस्तों, इस फिल्म की अनाउंसमेंट नवम्बर 2019 में की गई थी

 

Bollywood vs South: Upcoming Movies July 2021 | List of Movies Releasing This July

साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट रिपब्लिक डे 2021 फाइनल की गई थी. लेकिन कॉविड प्रॉब्लम की वजह से इस फिल्म की रिलीज़ कई बार आगे बढ़ाई गई. अब ये फिल्म 27 जुलाई को सिर्फ और सिर्फ थियेटरों में ही रिलीज़ की जाएगी जिसकी अनाउंसमेंट मेकर्स पहले ही कर चुके हैं


Ramji Rao Speaking Movie & It’s All Remakes - Hera Pheri, Arangetra Velai, Dhanalakshmi I Love You, Trin Trin, Wrong Number


इस फिल्म में 80s सेंचुरी की स्टोरी दिखाई जाएगी जिसमे अक्षय एक RAW एजेंट के रोल में नजर आएंगे.फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किये जा चुके हैं लेकिन ट्रेलर रिलीज़ होना अभी बाकी है


फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि ये फिल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई Kannada फिल्म Bell Bottom की रीमेक होगी.


Sharib Hashmi Biography In Hindi | Lifestyle, Family, Struggle, Success Story, Upcoming Movies


5. Gangubai Kathiawadi

 

बेल बॉटम के ठीक 3 दिन बाद यानि 30 जुलाई को Sanjay Leela Bhansali के डायरेक्शन में बनी फिल्म Gangubai Kathiawadi रिलीज़ होगी. ये फिल्म Hindi लैंग्वेज के साथ-साथ Telugu लैंग्वेज में भी रिलीज़ की जा रही है. फिल्म में लीड रोल में Alia Bhatt नजर आयेंगी

 

Bollywood vs South: Upcoming Movies July 2021 | List of Movies Releasing This July

इनके अलावा फिल्म में Ajay Devgn और Emraan Hashmi भी सपोर्टिंग रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीज़र काफी टाइम पहले रिलीज़ किया जा चुका है जिसे ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला है. अब देखना ये है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.

 

Upcoming South Movies Releasing This July

 

1. Narappa

 

South इंडियन फिल्मों की बात करें तो जुलाई महीने में 3 ऐसी पॉपुलर फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं जिनका सभी को इंतजार है. इनमे पहले नंबर पर है Telugu सुपरस्टार Venkatesh की Action-Drama फिल्म Narappa जो साल 2019 में रिलीज़ हुई Dhanush की Tamil फिल्म Asuran की ऑफिसियल रीमेक है

 

Bollywood vs South: Upcoming Movies July 2021 | List of Movies Releasing This July

इस फिल्म में वेंकटेश के साथ Priyamani भी नजर आएँगी. इनके अलावा फिल्म में Prakash Raj ठीक वैसे ही एक लॉयर के किरदार में दिखाई देंगे जोकि उन्होंने ओरिजिनल फिल्म Asuran में निभाया था. पहले ये फिल्म 14 मई 2021 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन Covid की सिचुएशन को देखते हुए इस फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई


Maryada Ramanna Movie & It’s All Remake – Son of Sardaar, Ivan Maryadaraman, Maryade Ramanna, Vallavanukku Pullum Aayudham


रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के थियेटरों में रिलीज़ होने के चांस काफी कम लग रहे हैं. क्योंकि बताया जा रहा है Amazon Prime Video ने इसके डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं और ये फिल्म इसी महीने 24 तारीक को OTT प्लेटफ़ॉर्म Amazon Prime पर रिलीज़ की जा सकती है.

 

2. Ghani

 

नारप्पा के बाद दूसरी फिल्म है Ghani जिसमे लीड रोल में Varun Tej नजर आयेंगे. वरुण तेज ने फिल्म में एक बॉक्सर का रोल प्ले किया है. इनके अलावा फिल्म में Saiee Manjrekar, Upendra और Suniel Shetty भी दिखाई देंगे

 

Bollywood vs South: Upcoming Movies July 2021 | List of Movies Releasing This July

ये Telugu लैंग्वेज में बनी एक Sports-Drama फिल्म है जो 30 जुलाई 2021 में रिलीज़ की जा सकती है. इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया जा चुका है जबकि ट्रेलर रिलीज़ होना बाकी है. इस फिल्म से भी ऑडियंस को काफी उम्मीदें हैं. हालाँकि ये सब तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चल पायेगा.


Saamy Movie Unknown Interesting Facts & It’s All Remake Movies List – Vikram 2003 Tamil


3. Radhe Shyam

 

दोस्तों, 30 जुलाई को Prabhas और Pooja Hegde की Much Awaited फिल्म Radhe Shyam की भी रिलीज़ डेट पहले से ही फिक्स है. वैसे तो ये एक Telugu फिल्म है लेकिन साथ-साथ इसे Hindi लैंग्वेज में भी शूट किया गया है

 

Bollywood vs South: Upcoming Movies July 2021 | List of Movies Releasing This July

इसके अलावा ये फिल्म Telugu लैंग्वेज के साथ-साथ Hindi, Tamil, Kannada और Malayalam लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ की जाएगी. दोस्तों, ये एक Period-Romance फिल्म है जिसमे 70s सेंचुरी की स्टोरी दिखाई जाएगी


फिल्म की मैक्सिमम शूटिंग फॉरेन में की गई हैइसी वजह से फिल्म का बजट भी काफी हाई  है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रूपये के आस पास है. Prabhas की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद की जा रही है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम कर सकती है.

 

इनमे से आपको कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ