जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अभी तक उत्तर प्रदेश में CSC के माध्यम से काम करने वालों के लिए UP e-District सर्विस शुरू नहीं हुई थी. लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक अहम फैसला लिया गया है जिसमे उत्तर प्रदेश के सभी CSC VLE UP e-District Portal की सर्विस लेने के लिए Registration कर सकते हैं.
Education से सम्बंधित सभी पोस्ट एक साथ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : CLICK HERE
बता दें, UP e-District सर्विस शुरू होने को लेकर सोशल
मीडिया Twitter पर कई ऑफिसियल घोषणा हो चुकी हैं जिनमे बताया
गया है कि उत्तर प्रदेश के सभी CSC VLE, e-District UP की
सर्विस लेने के लिए फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए किसी को कोई पैसा
देने की जरूरत नहीं है.
All these CSC can avail e district services - CSC will not take any registration fee - all VLE to be careful not to pay any amount for these services https://t.co/YbyY6nmdHo
— dinesh tyagi (@dintya15) November 10, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कुछ समय पहले ही CSC 3.0 के तहत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में 2-2 DSP (District Service Provider) को चयनित किया गया है. ऐसे में कुछ सर्विस प्रोवाइडर प्राइवेट हैं तो कुछ सरकारी हैं.
सबसे पहले
आपको ये लिस्ट डाउनलोड करनी है और देखना है कि आपके जिले का नाम इसमें जोड़ा गया है
या नहीं. यदि आपके जिले का नाम इस लिस्ट में नहीं है तो आपको अपने CSC DM से
कांटेक्ट करना होगा.
District Service Provider List for VLE – Click Here
IRCTC Ticket Booking Through CSC Agent – Step by Step Complete Process
आज की इस पोस्ट
में हम विस्तार से चर्चा करेंगे कि कैसे हम UP e-District
की सेवाएँ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और लॉग इन आईडी
पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं.
CSC UP e-District Registration Online – Step by Step Complete Process
1. सबसे
पहले आपको CSC की इस ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना है
– UP e-District Registration Link
2. इसके
बाद आपको Login with Digital Seva Connect पर क्लिक करना है
और अपनी CSC ID / Password के माध्यम से लॉग इन करना है.
3. लॉग इन
करने के बाद आपको अपनी डिटेल नजर आएगी. इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है.
4. अगली विंडो खुलने के बाद आपको अपना एरिया चुनना है. इसमें आप Rural / Urban में से एक चुनेंगे. इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्टेट में उत्तर प्रदेश ही रहेगा. इसके बाद अपना डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, ग्राम पंचायत और विलेज चुनेंगे.
Difference Between CSC RAP Insurance And CSC VLE Insurance - Registration | Products | Commission
इसके बाद यदि आपने पहले कभी उत्तर प्रदेश की e-District
Service ली हुई है तो आपके Yes करना है और जानकारी देनी है. वरना No पर ही टिक रहने दें. इसके बाद आपको Submit पर
क्लिक करना है.
5. रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होने के बाद आपके CSC Wallet से लगभग 1.80 रूपये काटे जायेंगे. इसके बाद आपको आपकी एप्लीकेशन की रसीद मिल जाएगी.
अब आपको कुछ टाइम तक इंतजार करना है. CSC टीम आपकी एप्लीकेशन चेक करेगी और सब कुछ ठीक होगा तो आपकी e-District Service शुरू कर दी जाएगी. इसी बीच आप अपने एरिया के DM से बात भी कर सकते हैं.
Aadhaar Card Update/Correction Online - Change Name, Address, Date of Birth, Gender & Language
Note : फिलहाल
UP e-District Service रजिस्ट्रेशन करते समय डिस्ट्रिक्ट
सिलेक्ट नहीं हो पा रहा है. बता दें, ये इंटरनल एरर है जो जल्दी ही ठीक हो जायेगा.
इस बारे में ट्विटर पर CSC ऑफिसियल भी बता चुके हैं. इसलिए धैर्य रखें और कुछ समय
बाद दोबारा कोशिश करें.
Have a Good Day
6 टिप्पणियाँ
UP e-District Service रजिस्ट्रेशन करते समय डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट नहीं हो पा रहा है District,Prayagraj
जवाब देंहटाएंprayagraj mein VAYAM Technologies Ltd & India Power Corporation Limited donon hain.. donon me try karo
हटाएंmain ak csc coman servish senter vle hu, UP e-District Service रजिस्ट्रेशन करते समय डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट नहीं हो पा रहा है District,Prayagraj
जवाब देंहटाएंprayagraj mein VAYAM Technologies Ltd & India Power Corporation Limited donon hain.. donon me try karo
हटाएंUP e-District Service रजिस्ट्रेशन करते समय डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट नहीं हो पा रहा है District, kasganj
जवाब देंहटाएंhttps://edistrictup.csccloud.in/
हटाएंhttps://edistrictup.csccloud.in/wifichoupal/
ye donon link try karo