These are major benefits for IRCTC Agent
Education से सम्बंधित सभी पोस्ट एक साथ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : CLICK HERE
आप आसानी से IRCTC के Agent बना सकते हैं, जिसका प्रोसेस बेहद ही आसान है.
IRCTC के एजेंट बनने के बाद आप रेलवे की ऑफिसियल टिकेट बुकिंग साईट से अनलिमिटेड टिकेट बुक कर सकते हैं.
IRCTC के एजेंट General, Tatkal, Waiting List और RAC टिकटें बुक कर सकते हैं.
आपकी एजेंसी की डिटेल ई-टिकेट पर प्रिंट होकर आएगी.
IRCTC के एजेंट रेलवे की बुकिंग साईट से डायरेक्ट लॉग इन कर सकते हैं.
एजेंट का नाम IRCTC की वेबसाइट पर देखने को मिलेगा.
IRCTC के एजेंट बनने के लिए कोई भी ट्रेड लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है. जिनके पास CSC का आईडी है वो आसानी से IRCTC में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
IRCTC की वेबसाइट से टिकेट बनाते समय टिकेट का अमाउंट आपके CSC वॉलेट से कटेगा, जिसकी वजह से आपकी टिकेट भी फास्ट बन जाती है.
CSC Train Ticket Booking Commission
IRCTC एजेंट को स्लीपर क्लास की टिकटों के लिए लगभग 20 रूपये और AC क्लास की टिकटों के लिए करीब 40 रूपये प्रत्येक PNR पर कमीशन मिलता है. ये समय-समय पर बदल भी सकता है.
Income through IRCTC agent
IRCTC एजेंट बनने के बाद आप इससे हर महीने 80,000 रूपये तक की कमाई कर सकते हैं.
IRCTC Ticket Booking Through CSC Agent
Step by Step Complete Process
CSC IRCTC Agent Login
STEP 2 : Login पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी. इसमें आपको अपना User ID, Password और Captcha डालना है. इसके बाद Sign In करना है.
STEP 3 : Sign In करने के बाद फिर से एक नई विंडो खुलेगी. इसमें आपको एक OTP इंटर करना है. ये OTP आपके उस मोबाइल नंबर पर जायेगा, जो आपके आधार नंबर के साथ रजिस्टर्ड है. इसके बाद आपको Submit OTP Code पर क्लिक करना है.
CSC VLE Insurance & RAP Exam Question Answer Key - 100% Pass Guarantee
Please Note : ध्यान रहे जब भी आप लॉग इन करेंगे तो यही प्रोसेस लागू होगा.
STEP 4 : लॉग इन करने के बाद आपको “Plan My Travel page” पर जाना है इसके बाद अपनी जर्नी डिटेल इंटर करनी है.
STEP 5 : The इन सब के बाद आपको उसी जर्नी की ट्रेन की लिस्ट दिखाई जाएगी. जिस ट्रेन में भी आपको टिकेट बुक करनी है उसकी क्लास चुनें और “Book Now” पर क्लिक करें.
STEP 6 : इसके बाद आपको पैसेंजर की पूरी डिटेल इंटर करनी है. इन सब के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा. OTP इंटर करने के बाद Continue Booking पर क्लिक करें.
STEP 7 : After OTP इंटर करने के बाद आपको आपकी जर्नी की पूरी डिटेल दिखाई जाएगी, जिसे आपने सही ढंग से चेक करना है. इसके बाद आपको Continue Booking पर क्लिक करना है.
STEP 8 : अगली विंडो में आपको पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करना है. इसमें आपको 2 आप्शन दिखाई देंगे जिनमे से आपको RDS URL चुनना है.
STEP 10 : इसमें आपको CSC RDS PG पर क्लिक करना है. इसके बाद Make Payment पर क्लिक करना है.
STEP 11 : Make Payment पर क्लिक करते ही एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे आपको अपना CSC ID, Password और Wallet Pin इंटर करना है. इसके बाद Validate पर क्लिक कर देना है.
Best of Luck
Please share the post & follow us for more interesting & knowledgeable stuff. If you have any question then comment in the section below.
0 टिप्पणियाँ