Trump signed order to suspend H-1B L-1 visas till December 2020
एक तरफ से
दुनियाभर (World) में कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोग बेरोजगार होते जा रहे हैं वहीँ
दूसरी तरफ अमेरिका ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे भारत के लोगों को भी बड़ा झटका लगने
वाला है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बड़ा झटका दिया है.
दरअसल ट्रंप
ने H1B Visa के साथ-साथ अन्य तरह के कामकाजी वीजा का
सस्पेंशन भी फिलहाल इस साल के अंत तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. ट्रंप के इस फैसले
के बाद सोशल मीडिया पर काफी आक्रोश फैला हुआ है.
हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका की ट्रंप सरकार ने H1B, L1 और अन्य अस्थाई कामकाजी वीजा को भी सस्पेंड कर दिया है. इसका मतलब ये है कि जिन आईटी वाले लोगों का H1B Visa अप्रैल लॉटरी में अप्रूव हुआ था वो लगो अब अमेरिका नहीं जा पाएंगे.
ये है दुनिया का सबसे अमीर 'जुआरी', सिर्फ पोकर खेलकर बन गया अरबपति, लाइफस्टाइल देख उड़ जायेंगे होश
ट्रंप सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
ट्रंप सरकार के इस फैसले पर बड़े-बड़े राजनेताओं सहित बाकी लोगों ने भी आपत्ति जताई है. आपको बता दें, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी ट्रंप के इस फैसले को गलत बताया है.
Immigration has contributed immensely to America’s economic success, making it a global leader in tech, and also Google the company it is today. Disappointed by today’s proclamation - we’ll continue to stand with immigrants and work to expand opportunity for all.— Sundar Pichai (@sundarpichai) June 22, 2020
उन्होंने
कहा है कि इमिग्रेशन की वजह से ही अमेरिका को इतना फायदा पहुंचा है. इसी वजह से यह
देश ग्लोबल टेक लीडर बना है. पिचाई ने लिखा कि वह आज के आर्डर से निराश हैं.
Coronavirus In Animals: कुत्ते, बिल्ली और शेर के बाद अब इस जानवर में भी पाया गया कोरोना वायरस
अमेरिकी राजनेता डिक डर्बिन ने भी ट्रंप के इस फैसले पर आपत्ति जताई है. उन्होंने लिखा है कि यह गलत तरीका है. H1B Visa में बदलाव करना है ना कि इसे खत्म करना है.
This is not the right approach. We need to mend the H-1B program, not end it. Instead of suspending H-1B visas, the Trump Admin should ask Congress to pass the H-1B and L-1 Visa Reform Act of 2020, which reforms the H-1B program with a scalpel, not a sledgehammer. https://t.co/fYp1FOM879— Senator Dick Durbin (@SenatorDurbin) June 23, 2020
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि इस फैसले का असर उन लोगों पर नहीं होगा जिनके पास पहले से ही यूएस का वीजा है.
अजब गजब: मोबाइल से चाइनीज एप डिलीट करो और फ्री में नाश्ता करो
अमेरिकी सरकार का यह भी कहना है कि इन वीजा पर लगी अस्थाई रोक की वजह से अमेरिका में लगभग 5.25 लाख नौकरियों की जगह खाली रहेगी.
हालांकि अब देखना ये होगा कि ट्रंप सरकार यह फैसला कब तक कायम रहता है?
0 टिप्पणियाँ