Sushant Singh Rajput Suicide Case: Salman Khan Special Appeal To His Fans
सुशांत सिंह
राजपूत (Sushant SinghRajput) ने हाल ही में 14 जून को फांसी लगाकर
सुसाइड कर ली जिसके बाद पूरे देश में उथल पुथल मच गई है.
खासकर बॉलीवुड सितारों के
बीच इस मामले को लेकर कोल्ड वॉर शुरू हो गया है. अभी तक इस मामले में बॉलीवुड से
कई सितारे अपने बयान दे चुके हैं.
बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर कई खुलासे किये थे. साथ ही बॉलीवुड डायरेक्टर अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) ने भी सलमान खान (Salman Khan) और उनकी फैमिली पर कई कमेंट किये जिसके बाद सोहेल खान (Sohail Khan) ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है.
इसके अलावा
सुशांत सिंह मामले में भी मुंबई पुलिस ने इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों से बातचीत की
है. सुशांत सिंह राजपूत के फैंस और काफी लोगों का यह मानना है कि सुशांत सिंह भी
नेपोटिज्म का शिकार थे जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चल रहे थे.
यही वजह है कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर करण जौहर, आलिया भट्ट, यशराज फिल्म्स, सलमान खान, सोनम कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई सितारों को ट्रोल किया जा रहा है.
इसी ट्रोलिंग
के चलते सोनाक्षी सिन्हा ने अपना ट्विटर अकाउंट भी बंद कर दिया है.
अब लगातार
ट्रोलिंग के बावजूद सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है और अपने
सभी फैंस से अपील की है कि वह सुशांत की फैमिली और उनके फैंस के साथ खड़े रहें.
A request to all my fans to stand with sushant's fans n not to go by the language n the curses used but to go with the emotion behind it. Pls support n stand by his family n fans as the loss of a loved one is extremely painful.— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 20, 2020
काम ना मिलने पर पाई-पाई को मोहताज हुए ये बॉलीवुड सितारे, किसी ने बेचा घर तो कोई बना गार्ड
सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा है
मैं अपने फैंस से गुजारिश करता हूं कि वो सुशांत के फैंस के साथ खड़े रहे. गलत भाषा का प्रयोग ना करें. उनके शब्दों पर ना जाएं, बल्कि भावनाओं को समझें. उनके परिवार और फैंस के साथ खड़े रहे. किसी अपने का चला जाना काफी दुःखद होता है
He is the man that saved my Mothers life. That I will never forget. #SalmanKhan— Dia Mirza (@deespeak) May 6, 2015
आपको बता दें, सलमान खान के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस सलमान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा (Dia Mirza) का भी एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने सलमान खान के एक एहसान का जिक्र किया था कि कैसे उन्हें दिया मिर्जा की मॉम की जान बचाई थी.
0 टिप्पणियाँ