Adsense

दिल्ली-एनसीआर में 2 महीने में 14 भूकंप के झटके, कहीं ये बड़े खतरे की चेतावनी तो नहीं?


Earthquake rattles Delhi-NCR for 14th time in Two Months


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इन दिनों दुनियाभर में लोग कोरोना वायरस के चलते खूब परेशान है. इसके चलते बहुत से लोगों की जानें चली गई हैं लेकिन इसी बीच इंडिया में कई ट्रेजिडी भी हुई जिनके चलते देश में भी का माहौल है.



इन सब के अलावा दिल्ली और एनसीआर में भूकंप को लेकर भी काफी अफरा तफरी मची हुई है. पिछले 2 महीनों के अंदर देश की राजधानी दिल्ली में 14 बार भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. बीते सोमवार की दोपहर फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए.

लगातार भूकंप की वजह से पूरी दिल्‍ली लोग पैनिक होते जा रहे हैं. सोमवार दोपहर 2.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र हरियाणा के गुरुग्राम में बताया जा रहा है. 


एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि इन छोटे-छोटे भूकंप को हलके में नहीं लेना चाहिए ये आने वाले बड़े खतरे के साकेत भी हो सकते हैं.

आपको बता दें, दिल्ली के अलावा भूकंप के इन झटकों का असर दिल्ली के पास वाले इलाकों जैसे गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और रोहतक जैसे कई शहरों में भी देखा गया है. इसलिए सभी को सचेत रहने की जरूरत है.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Wenn Sie auf diese Nachricht stoßen und versuchen, einen registrierten deutschen, polnischen oder italienischen Führerschein ohne Prüfungen zu erhalten, dann sind wir für Sie da.
    Führerschein kaufen

    जवाब देंहटाएं