DMK MLA J Anbazhagan Passes Away at Chennai Due to COVID-19
दुनियाभर में अभी भी कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है लेकिन इसके
बावजूद वोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं.
India में भी इस हफ्ते देश के कई राज्यों
में नागरिकों को छूट दी गई थी और लॉकडाउन भी कई जगह पूरी तरह खुल चुका है.
बता दें, देशभर में कोरोना के केस निरंतर बढ़ते ही जा रहे
हैं. तारा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की
संख्या 2 लाख 76 हजार से भी ज्यादा हो गई है. लेकिन राहत भरी खबर ये है कि इनमे से काफी सारे
मरीज ठीक हो रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर में 2 महीने में 14 भूकंप के झटके, कहीं ये बड़े खतरे की चेतावनी तो नहीं?
हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ आये ताजा आंकड़ों के हिसाब से देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,33,632 है. इसके अलावा ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,35,205 हो गई है.
Tamil Nadu: DMK MLA J Anbazhagan who was suffering from COVID19 passes away at a private hospital in Chennai pic.twitter.com/g0LQMNw0v3— ANI (@ANI) June 10, 2020
इस
हिसाब से साफ़ जाहिर है कि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 50 फीसद से उपर
पहुंच गई है.
Kareena Kapoor और Taimur के साथ घूमने निकले Saif Ali Khan, मास्क ना पहनने पर हुए ट्रोल
इसी बीच साउथ से एक बुरी खबर आई है कि कोरोना वायरस से संक्रमित DMK विधायक जे अनबझगन (J Anbazhagan) का चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है.
बताया जा रहा है कि आज उनका जन्मदिन भी था. इसके अलावा उन्हें
इसी महीने 2 जून को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
1 टिप्पणियाँ
Wenn Sie auf diese Nachricht stoßen und versuchen, einen registrierten deutschen, polnischen oder italienischen Führerschein ohne Prüfungen zu erhalten, dann sind wir für Sie da.
जवाब देंहटाएंFührerschein kaufen