जैसा कि आप
सभी जानते हैं कि इन दिनों दुनियाभर में कई देश कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी से बचने के लिए वैक्सीन बना रहे हैं. लेकिन अभी
तक किसी को भी कामयाबी नहीं मिल पाई है.
हाल ही की रिपोर्ट के मुताबिक योगगुरु
बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए
अपनी कंपनी पतंजलि (Patanjali) के तहत एक किट लॉन्च की है.
पतंजलि के द्वारा लॉन्च की गई इस कोरोना आयुर्वेदिक किट (Corona Kit) के बाद देशभर में काफी खुशी का माहौल है.
क्योंकि यदि यह कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 100
प्रतिशत कारगार होती है तो इससे देश के लोगों को तो फायदा होगा ही साथ में देश की
आर्थिक स्थिति भी काफी ठीक हो सकती है.
हालांकि पतंजलि (Patanjali) का दावा है कि इस वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल हो चुका है और इसके 100 प्रतिशत नतीजे दिखाए दिए हैं.
पंतजलि ने अपनी इस वैक्सीन का नाम कोरोनिल (Coronil) दिया है जिसके बाद पिछले दो दिनों
से ट्विटर पर #Coronil ट्रेंड कर रहा है.
इतना ही नहीं लोग
सोशल मीडिया पर इसके मीम्स (Memes) और जोक्स (Jokes) बनाकर भी शेयर
कर रहे हैं.
#आयुर्वेदविजय_कोरोनिल_श्वासारि— Vishal (@vishal_saini_vs) June 23, 2020
Trump to Modi ji after #Patanjali 's launching event of #CORONIL... pic.twitter.com/NCg3PJN2Pq
— Ashraf jamal (@_iamjamal) June 24, 2020
— SURYA SAHARAN (@Suryasaharan) June 23, 2020
— MemeRaja (@Memecreato) June 23, 2020
— Sir_FoD 💙🌻🤍 (@beingGyan) June 23, 2020
— lord_macaulay_asli_wale🇮🇳 (@V1vekSingh) June 23, 2020
0 टिप्पणियाँ