After Sushant Singh Rajput’s Tragic Death, Rhea Chakraborty & Mahesh Bhatt's
Old Pictures Goes VIRAL
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद Bollywood में उथल-पुथल मच गई है. पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत का
जिम्मेदार बॉलीवुड के कई बड़े चेहरों को बताया जा रहा है.
इसी मामले के चलते बॉलीवुड के कई बड़े मेकर्स और स्टार्स पर केस भी दर्ज किया
जा चुका है. इन सब के अलावा मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से भी लगातार
पूछताछ कर रही है.
इतना ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम विदाई में भी बॉलीवुड के कुछ
चुनिंदा लोगों ने ही हिस्सा लिया था जिसके चलते सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस सभी
स्टार्ट को भला बुरा कह रहे हैं.
Mahesh bhatt what is his age what is he doing with the girls of his daughter ohh sorry he kissed his daughter on lips & said he would marry her if she is not his daughter he is a womanizer no relations.The below pictures r proof of his womanizer character #MaheshBhatt pic.twitter.com/58HbwnzD7f— Subha (@Subha36297841) June 19, 2020
इन सब के बीच सोशल मीडिया पर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के साथ रिया चक्रवर्ती की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बता दें, ये तस्वीरें करीब 2 साल पुरानी हैं. इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर महेश भट्ट को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक तस्वीर में तो महेश भट्ट, रिया के कंधे पर अपना सिर रखे हुए नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में रिया, महेश की गोद में बैठी नजर आ रही हैं.
गौरतलब है कि ये तस्वीरें करीब 2 साल पहले रिया ने महेश
भट्ट के जन्मदिन पर खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं.
#MaheshBhatt— SushantSinghRajput (@amicable_SSR) June 19, 2020
Guys please unfollow @MaheshNBhatt and show some support for our hero @itsSSR sir 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/NYHx9MCdST
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी. सुशांत सिंह महज 34 साल के थे और अपने करियर में इन्होने काफी बड़ा मुकाम भी हासिल कर लिया था.
सुशांत हमेशा ही वाद
विवादों से दूर रहते थे लेकिन किसी को नहीं पता था कि उनकी हंसी के पीछे बहुत बड़ा
दर्द छिपा हुआ था.
0 टिप्पणियाँ