Faizal Siddiqui In Trouble: NCW & Police To Take Action On TikTok for Video Promoting Acid Attacks
बीते रविवार यानी 17 मई को महिलाओं
पर एसिड अटैक (Acid Attacks) को
बढ़ावा देने के लिए फैजल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui) नामक एक
टिकटॉक (TikTok) स्टार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई
है.
हाल ही फैजल ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमे उसे एक
लड़की पर एसिड फेंकते हुए दिखाया गया था.
आपको बता दें, पिछले एक सप्ताह से टिकटॉक
के खिलाफ सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है. कुछ दिनों पहले ही फेमस यूट्यूबर अजय
नागर (Ajey Nagar) ने
अपने यूट्यूब चैनल कैरी मिनाटी (Carry Minati) से एक विडियो
अपलोड की थी, जिसने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए थे.
Carry Minati vs Amir Siddiqui: अजय नागर ने उड़ाया TikTokers का मजाक, ट्विटर पर छिड़ी जंग
इस वीडियो में अजय नागर ने टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी (Amir Siddiqui) के बारे में काफी कुछ कहा था और साथ ही टिकटॉक के कंटेंट को लेकर भी कई खुलासे किये थे.
हालांकि यह वीडियो महज 6 दिनों में ही यूट्यूब ने डिलीट कर दिया था. इसके पीछे के
सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है. हो ना हो, किसी के बारे में गलत बोलने और कुछ
डायलॉग की वजह से यह विडियो हटा दी गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फैजल सिद्दीकी, आमिर का ही भाई है, जिसके खिलाफ मामला पुलिस में दर्ज हुआ है. ये सभी टिकटॉक पर टीम नवाब के नाम से भी एक ग्रुप चला रहे हैं.
बता दें, फैजल की यह
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग जमकर उसे ट्रोल कर रहे हैं.
इतना ही नहीं लोग फैजल की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं.
He is Faizal Siddiqui, memeber of team nawab and brother of Amir Siddiqui— Intrepid Saffron (@IntrepidSaffron) May 17, 2020
Is he promoting Acid attack on girls??
FYI he has 13.4M followers on Tiktok
What kind of Social media influencing is this? pic.twitter.com/h83VQbSvv5
फैजल सिद्दीकी का यह वीडियो महज 9 सेकंड का है जिसे ट्विटर पर इंट्रेपेड सैफरन नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में फैजल एक लड़की को यह कहते हुए दिखाई दे रहा है,
"उसने तुम्हे छोड़ दिया, जिसके लिए तुमने मुझे छोड़ा था.” इसके साथ ही फैजल उस लड़की पर एसिड से अटैक करते दिखाया गया है.
'KGF Chapter 2' के चाहने वालों के लिए आई बुरी खबर, निराश हो जायेंगे यश के फैंस
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्षा रेखा शर्मा (Rekha Sharma) के साथ इस वीडियो को शेयर किया है और उन्हें इसके बारे में सख्त से सख्त कदम उठाने को कहा है.
I have filed complaint Faizal Siddiqui for the tiktok video promoting acid attack towards our women.— Ashish (@go4ashi) May 17, 2020
This type of act shouldn't be promoted and strict action should be taken@Rajput_Ramesh @MODIfiedVikas @indiantweeter @TajinderBagga https://t.co/NohTPDzhxi pic.twitter.com/1NkuxJaDQ7
इस पर रेखा शर्मा ने आश्वासन दिया कि वह इस तरह के वीडियो के खिलाफ पुलिस के साथ-साथ टिकटोक में भी यह मामला उठाएंगी.
आपकी बता दें, टिकटॉक एक चाइनीज एप है
जिसका इस्तेमाल भारत में बहुत अधिक हो रहा है. खासकर कोरोना वायरस की वजह से
लॉकडाउन चल रहा है और पिछले 2 महीने में इसका उपयोग काफी बढ़ गया है.
'Mahabharat' में चीरहरण सीन के दौरान द्रौपदी ने रियल में कर दी थी दुशासन की पिटाई
लेकिन कैरी मिनाटी वाली विडियो के बाद से काफी लोगों ने टिकटॉक का बहिष्कार करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
'Mahabharat' में चीरहरण सीन के दौरान द्रौपदी ने रियल में कर दी थी दुशासन की पिटाई
लेकिन कैरी मिनाटी वाली विडियो के बाद से काफी लोगों ने टिकटॉक का बहिष्कार करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
इस पूरे मामले पर आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट जरूर करें, धन्यवाद.
1 टिप्पणियाँ
Wenn Sie auf diese Nachricht stoßen und versuchen, einen registrierten deutschen, polnischen oder italienischen Führerschein ohne Prüfungen zu erhalten, dann sind wir für Sie da.
जवाब देंहटाएंFührerschein kaufen