People thanks Sonu Sood for sending them to their home
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी के चले अभी तक बहुत से लोगों की जानें जा चुकी हैं. ऐसे में भारत सहित कई देशों में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है.
आपको बता दें, इस लॉकडाउन के बीच जहां भारत सरकार अलग-अलग
राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक ट्रेन चला रही है वहीँ कुछ लोग
अभी भी अपने गांव की तरफ पैदल यात्रा कर रहे हैं.
ये है दुनिया का सबसे अमीर 'जुआरी', सिर्फ पोकर खेलकर बन गया अरबपति, लाइफस्टाइल देख उड़ जायेंगे होश
इसी बीच बॉलीवुड (Bollywood) के जाने माने एक्टर सोनू (Sonu Sood) सूद इन प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर आये हैं. पिछले कई दिनों से सोनू सूद ने अपनी टीम की तरफ से कुछ बसों का इंतजाम किया है, जिससे ये मजदूर अपने गांव सही सलामत पहुंच सकें.
सोनू सूद पिछले कई दिनों से अपने ट्विटर हैंडल पर एक्टिव हैं. इनके पास जिन लोगों की भी रिक्वेस्ट आती है वो उनकी मदद करते हैं और उन सभी के लिए एक बस का भी इंतजाम करते हैं. इसी के चलते एक शख्स ने ट्विटर पर उन्हें धन्यवाद दिया.
ये है TikTok की Silk Smitha, देखिये इनके 5 धमाकेदार वीडियो
दरअसल सोनू सूद के द्वारा की गई मदद के बाद उस शख्स को बस में बैठने का मौका मिला और बैठने के बाद उसने सोनू सूद को धन्यवाद भी दिया. उसने ट्विटर पर सोनू सूद को लिखा–
सोनू सूद सर, हम लोग अच्छे से निकल चुके हैं, आप बेफिक्र रहिए. मैं आपको अपडेट करता रहूंगा, लव भैया.
Wish u a happy journey bhai ❣️ बोला था ना कल माँ के हाथ का खाना खाओगे। बिहार पहुँच कर सबको सलाम कहना। https://t.co/eGhdAXYtlW— sonu sood (@SonuSood) May 23, 2020
इस पर सोनू सूद ने भी उस शख्स को रिप्लाई दिया और कहा-
हैप्पी जर्नी भाई, बोला था ना कल मां के हाथ का खाना खाओगे. बिहार पहुंच कर सबको सलाम कहना.
अजब गजब: कचरे में मिले लावारिस बैग को खोला तो निकले 7.5 करोड़, फिर हुआ कुछ ऐसा...
आपको बता दें, संकट की इस घड़ी में सोनू सूद बड़ा ही नेक काम कर रहे हैं. अभी तक बॉलीवुड के कई बड़े सितारे सोनू सूद के इस काम की तारीफ कर चुके हैं.
साथ ही देश की जनता भी उन्हें दुआएं दे रही है. पिछले कई दिनों से ट्विटर पर #SonuSood भी ट्रेंडिंग में है.
0 टिप्पणियाँ