Birthday Special: Here are some unknown facts about Karan Johar
Happy Birthday Karan Johar: करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड के जाने माने
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. बता दें, करण एक फ़िल्मी परिवार से ही ताल्लुक रखते
हैं.
इनके पिता यश जौहर (Yash Johar) ने भी कई फिल्मों का
निर्माण किया था. इनमे दोस्ताना (Dostana), अग्निपथ (Agneepath), डुप्लीकेट (Duplicate), कुछ कुछ होता है
(Kuch Kuch Hota Hai), कल हो ना हो (Kal Ho Naa Ho) और कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham) जैसी
कई फ़िल्में शामिल हैं.
इनके अलावा करण जौहर की माता का नाम हीरू जौहर (Hiroo Johar) है. करण जौहर की शादी नहीं हुई है लेकिन उनके दो बच्चे हैं. वो सरोगेसी की मदद से पिता बने हैं.
ये दोनों बच्चे जुड़वा हैं. इनमे से एक बेटी है जिसका नाम रूही जौहर (Roohi Johar) है और दूसरा बेटा है जिसका नाम यश जौहर (Yash Johar) है.
करण जौहर का फिल्मी करियर
करण जौहर इस 25 मई को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. इनका जन्म साल 1972 में मुंबई में ही हुआ था. ये शुरुआत से ही फिल्मों में काम करना चाहते थे.
इन्होने साल 1998 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’
से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर
साबित हुई थी.
इसके बाद इन्होने कभी खुशी खाभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham), कभी अलविदा ना कहना (Kabhi Alvida Naa Kehna), माय नेम इज खान (My Name Is Khan), स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student of the Year) जैसी कई फिल्मों का भी निर्देशन किया है.
इसी बीच करण जौहर ने अपने पिता
की होम प्रोडक्शन कंपनी ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ (Dharma
Productions) को भी आगे बढ़ाया और कई बड़ी फिल्मों का निर्माण भी
किया.
Aditya Chopra Birthday: ये हैं आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी 4 फिल्में, DDLJ ने रच दिया था इतिहास
Aditya Chopra Birthday: ये हैं आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी 4 फिल्में, DDLJ ने रच दिया था इतिहास
कभी पिता का नाम लेने में आती थी शर्म
करण जौहर के बचपन में एक समय ऐसा भी था जब इन्हें अपने पिता का नाम लेने में भी शर्म महसूस होती थी. बता दें, उस दौरान यश जौहर ने फिल्म ‘मुकद्दर का फैसला’ (Muqaddar Ka Faisla) बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई.
बता
दें, इस फिल्म के साथ अनिल कपूर (Anil Kapoor) की फिल्म ‘मिस्टर
इंडिया’ (Mr. India) रिलीज़ हुई थी, जिसके कारण ‘मुकद्दर का
फैसला’ दर्शकों को जुटाने में नाकामयाब रही.
करण जौहर ने ‘यारों की बारात’ (Yaaron Ki Baraat) शो के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वो समय था जब उनके पिता फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे.
'मुकद्दर का फैसला' के फ्लॉप होने के
बाद वह सभी को ये नहीं बताते थे कि यश उनके पिता हैं. वो
कहते थे कि उनके पिता एक बड़े बिजनेसमैन हैं.
Nawazuddin Siddiqui Birthday: अंजली से शीबा फिर जैनब से आलिया, इन 4 नामों में घिरे रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Nawazuddin Siddiqui Birthday: अंजली से शीबा फिर जैनब से आलिया, इन 4 नामों में घिरे रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
इस घटना ने बदल दी सोच
करण जौहर ने बताया था कि एक बार उनके कॉलेज में अनिल थडानी (Anil Thadani) जो वर्तमान में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) के पति हैं, ने उनसे कहा कि उनके पापा ने फिल्म ‘अग्निपथ’ बनाई है. इससे पहले की करण कुछ बोलते, उन्होंने पहले ही उस फिल्म की खूब तारीफ की.
इस घटना के बाद से करण जौहर को खुद पिता पर गर्व हुआ. इतना ही नहीं वह अपने पिता का नाम बड़े गर्व के साथ लोगों को बताने लग गए थे.
Kabhi Khushi Kabhie Gham Unknown Facts In Hindi: कभी खुशी कभी गम से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें
ये रहे पिछले प्रोजेक्ट्स
करण जौहर के होम प्रोडक्शन के तहत बनी पिछली फिल्मों में ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) थी जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने किया था. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ओफ्फिए पर सक्सेसफुल रही थी.
इसके अलावा दूसरी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) थी जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने किया था. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन (Nagarjuna), मौनी रॉय (Mouni Roy) जैसे कई बड़े सितारे नजर आये थे. ये फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.
Karan Johar Upcoming Projects
इन सब के अलावा करण जोहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन फिल्मों में Yodha, Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani, Fighter, Singham Aagain और Bedhadak भी पाइपलाइन में हैं. ये सभी फ़िल्में साल 2023 – 2024 के बीच रिलीज़ होने वाली हैं.
0 टिप्पणियाँ