साल 2020 सभी के लिए काफी बुरा समय लेकर आया है. पहले से दुनियाभर के लोग कोरोना
वायरस (Coronavirus) की वजह से परेशान हैं, इसके अलावा अभी
तक बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के भी कई सितारे इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं.
हाल ही में बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन हो गया था.
आज एक और बड़ी खबर यह आई है कि टीवी के मशहूर अभिनेता सचिन कुमार (Sachin Kumar) भी अब इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं.
बता दें, बीते शुक्रवार उन्होंने अंतिम सांस ली. सचिन महज 42 वर्ष के थे और कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुके थे.
Amitabh Bachchan ने Rishi Kapoor की याद में शेयर किया ये गाना, विडियो हुआ वायरल
सचिन के निधन की जानकारी फिल्म समीक्षक और राइटर सलिल अरुण कुमार सेंड (Salil Arun Kumar Sand) ने दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है.
इस पोस्ट में उन्होंने शोक व्यक्त किया है. सलिल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट लिखते हुए दुख जताया है-
हमने साथ काम किया और अब किसी से पता चला कि आप अब नहीं रहे. ये खबर चौंका देने वाली हैं.
सलिल के अलावा एक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori), चेतन हंसराज (Chetan Hansraj), कंवलजीत आनंद (Kanwaljeet Anand) सहित कई सितारों ने भी सचिन को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
आपको बता दें, सचिन कुमार ने टीवी सीरियल के अलावा कई टीवी शोज में भी काम किया था
और लगातार अपने साथियों को इम्प्रेस किया.
दुनिया को अलविदा कह गए Irrfan Khan लेकिन उनके ये 10 दमदार डायलॉग्स हमेशा याद किये जायेंगे
बताया जा रहा है कि सचिन अपने अंतिम समय में मुंबई में ही अपने निवास पर थे, जब उन्हें हार्ट अटैक आया.
आपको बता दें, सचिन कुमार को साल 2000 में प्रसारित होने वाले टीवी सेरियल ‘कहानी घर घर की’ (Kahaani Ghar Ghar Kii) से पहचान मिली थी.
इसके बाद सचिन को टीवी सीरियल लज्जा (Lajja) में भी देखा गया था. इसके बाद भी ये लगातार टीवी इंडस्ट्री में सर्किय रहे थे.
लेकिन कुछ समय बाद ही इन्होने इंडस्ट्री को छोड़ दिया था और अपने पर्सनल कार्यों में ही बिजी रहने लग गए.
अब इनके
जाने के बाद फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. बताया जा रहा है
कि सचिन बॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के करीबी रिश्तेदार थे.
भगवान सचिन कुमार की आत्मा को शांति प्रदान करें.
0 टिप्पणियाँ