Coronavirus Lockdown 5.0 Latest Update
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोरोना
वायरस (Coronavirus) की
महामारी से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown 4.0)
चल रहा है.
हालांकि इस लॉकडाउन में भी काफी लोग संक्रमित हुए, जिनमे से काफी लोग
ठीक भी हुए तो कुछ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. 31 मई तक के लिए लॉकडाउन 4.0 लागू किया गया था, जिसमे कुछ जोंस में छूट दी गई थी.
चूंकि अब लॉकडाउन 4.0 का समय ख़त्म होने वाला है तो देशभर में लॉकडाउन 5.0 (Lockdown 5.0) आने वाले 1 जून से शुरू होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉकडाउन 5.0 में कई तरह की छूट दी जा
सकती हैं. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन 5.0, 1 जून से 30 जून तक रहेगा.
लॉकडाउन 5.0 में कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की तरफ से काफी छूट दी जाएगी. इस दौरान सरकार ने देशभर में चरणबद्ध तरीके से छूट देने का फैसला लिया है.
नई गाइडलाइंस के मुताबिक, लॉकडाउन तीन
अलग-अलग फेज में खुलेगा. बताया जा रहा है कि पहले फेज में 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल, सैलून, रेस्टोरेंट इत्यादि
खोलने की इजाजत दी गई है. लेकिन इनमे भी कुछ शर्ते होंगी, जिन पर लोगों को ध्यान
देना होगा.
From 01.06.2020— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) May 30, 2020
●Within Containment Zones, #Lockdown restrictions to continue till 30.06.2020
●#Unlock1 All activities to be relaxed in phased manner outside containment zones, as per @MoHFW_INDIA guidelines
●States may impose restrictions/prohibit activities as per assessment pic.twitter.com/LDbmvf6Gfa
यदि दूसरे फेज की बात करें तो इसके
तहत स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला केंद्र ने राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है. राज्य
सरकारें जुलाई महीने में इस बारे में फैसला लेंगी.
इसके अलावा मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, इंटरनेशनल फ्लाइट, स्विमिंग पूल, बार, जिम ऑडिटोरियम आदि पर तीसरे चरण के तहत भी राज्य सरकारें ही फैसला लेंगी. इस सब के बारे में जून के महीने में ही फैसला लिया जा सकता है.
आपको बता दें, लॉकडाउन 4.0 में देश के सभी इलाकों में रात 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया था लेकिन लॉकडाउन 5.0 में यह रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू के लिए लगाया जाएगा.
इस बार लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में जा
सकेंगे. कंटेनमेंट जोन की बात करें तो इनमे सिर्फ
जरूरी सेवाएं ही जारी रहेंगी.
इसलिए सख्त लॉकडाउन अब सिर्फ कंटेनमेंट जोन तक ही सीमित
रखा जायेगा. साथ ही घर-घर जाकर निगरानी भी की जाएगी.
2 टिप्पणियाँ
The King Casino | Review of Casino | RTP - Joker
जवाब देंहटाएंThe king casino 바카라사이트 review https://jancasino.com/review/merit-casino/ - everything you need to know about this popular https://casinowed.com/merit-casino/ casino. https://septcasino.com/review/merit-casino/ It's all about febcasino quality and quantity.
Wenn Sie auf diese Nachricht stoßen und versuchen, einen registrierten deutschen, polnischen oder italienischen Führerschein ohne Prüfungen zu erhalten, dann sind wir für Sie da.
जवाब देंहटाएंFührerschein kaufen