Adsense

Google Doodle ने फिर से शुरू किया 2017 का पॉपुलर कोडिंग गेम, लॉकडाउन में नहीं होंगे बोर


Google Doodle Coding Games Re-Appears In Lockdown 


जैसा कि आप सभी जानते हैं दुनियाभर में Coronavirus के चलते कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में घर पर बैठे हुए हर कोई बोर हो रहा है. इसी बीच Google ने अपनी पुरानी Doodle Games Series फिर से शुरू कर दी है. 
google doodle popular coding games launch again
Google Doodle Relaunches Interactive Game Series during Lockdown
यह एक बेहद ही महत्वपूर्ण कदम है ताकि लोग घर में रहकर इस गेम का लुत्फ उठा सकें और बाहर ना निकलें. उम्मीद है, इस गेम सीरीज को यूजर्स खेल कर पुराने दिनों की यादें ताजा कर सकेंगे.

आपको बता दें, इस सीरीज में आज Coding गेम को Doodle के जरिए दिखाया गया है. यह गेम साल 2014 में पहली बार लोगों के सामने पेश किया गया था. उस दौरान यह गेम दुनियाभर में खूब लोकप्रिय हुआ था. 


यही वजह है कि लॉकडाउन के बीच गूगल ने इसे फिर से शुरू करने के फैसला लिया है.

Google Doogle के द्वारा जारी किये गए इस गेम में एक बनी को दिखाया गया गया है. आपको बता दें, इस गेम को जीतने के लिए बनी को सभी कैरट्स यानी गाजर कलेक्ट करनी होती हैं. 
google doodle 2017 popular coding launch again
Google Doodle Relaunches Interactive Game Series during Lockdown
प्लेयर्स अलग-अलग कमांड टाइल्स में जा सकते हैं. कमांड टाइल्स को मूव करके कैरट्स को कलेक्ट किया जा सकता है.

आपको बता दें, यह खबर उन लोगों के लिए काफी अहम है जिनके बच्चे घर से बाहर निकलने की जिद करते हैं. क्योंकि यह गेम छोटे बच्चों को बेहद पसंद आयेगा. साथ ही यह गेम बेहद ही सिंपल और आसान. इसे कोई भी खेल सकता है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस गेम को गूगल डूडल की टीम, गूगल ब्लॉकली की टीम और MIT स्क्रैच टीम ने साथ में मिलकर बनाया है. 

इतना ही नहीं खबर ये भी है कि आने वाले समय मी गूगल ऐसे ही कई और गेम्स भी मार्किट में लेकर आने वाला है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ