Adsense

Lal Singh Chaddha Interesting & Unknown Facts in Hindi: लाल सिंह चड्ढा से जुड़ी 7 अनसुनी और रोचक बातें


7 Interesting Facts About Aamir Khan's 'Lal Singh Chaddha


Lal Singh Chaddha Trivia in Hindi: आमिर खान (Aamir Khan) की साल 2019, 2021 और 2021 में कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी. बता दें, इनकी आखिरी रिलीज़ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs Of Hindostan) थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. 
laal singh chaddha trivia in hindi
Lal Singh Chaddha Unknown Facts in Hindi
इसके बाद आमिर ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की. इसी दौरान इन्होने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) की शूटिंग शुरू कर दी थी. लेकिन बीच में Covid 19 की वजह से इस फिल्म की शूटिंग में देरी होती चली गई. 

वैसे अब ये फिल्म बनकर तैयार है और आने वाली 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. तो आइये इस फिल्म से जुड़ी 7 अनसुनी और रोचक बातों (Lal Singh Chaddha Trivia) पर चर्चा करते हैं.

Lal Singh Chaddha Interesting & Unknown Facts in Hindi 


1. ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) साल 1994 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Forrest Gump’ की ऑफिसियल रीमेक है. इस फिल्म में टॉम हैंक्स (Tom Hanks) ने लीड किरदार निभाया था. इस फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड्स भी मिले थे.
laal singh chaddha trivia in hindi
Forrest Gump
2. आमिर खान (Aamir Khan) ने 14 मार्च 2019 को अपने 54वें जन्मदिन पर लाल सिंह चड्ढा की घोषणा की थी.


3. ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) में आमिर खान (Aamir Khan), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), विजय सेथुपथी (Vijay Sethupati), योगी बाबू (Yogi Babu), विवेक मुशरान (Vivek Mushran), मानव गोहिल (Manav Gohil) और मानव विज (Manav Vij) मुख्य भूमिका में हैं.

4. यह आमिर खान (Aamir Khan) के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) की तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों ‘3 इडियट्स’ (3 Idiots) और ‘तलाश’ (Talaash) में एक साथ नजर आ चुके हैं.

5. साल 2006 में ‘रंग दे बसंती’ (Rang De Basanti) की शूटिंग के समय अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) ने निर्माताओं को आमिर खान (Aamir Khan) के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ बनाने का आईडिया को दिया था.
laal singh chaddha trivia in hindi
Rang De Basanti
6. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘लाल सिंह चड्डा’ (Lal Singh Chaddha) की शूटिंग 100 अलग-अलग शहरों में की गई है जोकि अपने आप में एक बड़ी बात है.


7. साल 1994 में बॉलीवुड डायरेक्टर कुंदन शाह (Kundan Shah) ने ‘Forrest Gump’ का रीमेक बनाने की घोषणा की थी. उन्होंने इस फिल्म के लिए अनिल कपूर (Anil Kapoor) को भी साइन कर लिया था. फिल्म का नाम ‘शेख चिल्ली’ (Shekh Chilli) फाइनल किया गया था. लेकिन किन्हीं कारणों के चलते अनिल कपूर इस फिल्म से बाहर हो गए. 
laal singh chaddha trivia in hindi
Kundan Shah
इसके बाद कुंदन शाह ने शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) को साइन कर लिया था. लेकिन इनके साथ भी यह फिल्म नहीं बन पाई. इसके बाद फिल्म के लिए संजय दत्त (Sanjay Dutt) से भी बात की गई थी. लेकिन उनके कोर्ट केस की वजह से वह भी इस फिल्म का हिसा नहीं बन पाए. आख़िरकार निर्माताओं को यह फिल्म बंद करनी पड़ी.

देखें विडियो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ