Adsense

Bollywood Movies To Be Released In September 2019, Complete List


Upcoming Bollywood Movies Releasing In September 2019 : इस साल बॉलीवुड (Bollywood Movies 2019) के लिए अगस्त का महिना काफी अच्छा साबित हुआ. इस महीने मिशन मंगल (Mission Mangal), बाटला हाउस (Batla House) और साहो (Saaho) जैसी फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की. 
Bollywood, Tollywood, Hindi, Telugu, Tamil, Malayalam, September 2019 Bollywood movies release date, मनोरंजन की खबर, 2019 September Bollywood Movies, Entertainment News in Hindi, 2019 September Bollywood Movies in Theatres,  Bollywood News in Hindi, Upcoming Bollywood Movies in September 2019, Gossip, Movie News, entertainment samachar, latest entertainment news, मनोरंजन समाचार, एंटरटेनमेंट न्यूज़, breaking news in hindi, latest hindi movie news, bollywood movies news, Movie Reviews in hindi, latest bollywood movies update, upcoming bollywood movies
Bollywood Movies Releasing In September 2019
इसके बाद September के महीने में भी कई बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जिनसे सभी को बहुत उम्मीदें हैं. आइये September के महीने में रिलीज़ होने वाली 7 बड़ी फिल्मों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.

Bollywood Movies Releasing in 6 September 2019

छिछोरे – Chhichhore : इस महीने के शुरुआत में ही दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) लीड रोल में हैं. 



देखिये फिल्म का ट्रेलर - Chhichhore Trailer


फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. उम्मीद है यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. यश फिल्म 6 September को रिलीज हो रही है.

Bollywood Movies Releasing in 12 September 2019

पहलवान – Pehlwaan : सुपरस्टार सुदीप (Sedeep) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के अभिनय से सजी यह फिल्म 12 September को रिलीज़ हो रही है. बता दें, इस फिल्म को पांच भाषाओं में अलग-अलग रिलीज़ किया जा रहा है. 

देखिये फिल्म का ट्रेलर - Pahlwaan Trailer


इस फिल्म को हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज किया जा रहा है. इस फिल्म की कहानी कहीं ना कहीं सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सुल्तान से मिलती जल्दी नजर आ रही है.


Bollywood Movies Releasing in 13 September 2019

ड्रीम गर्ल – Dream Girl : आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha), विजय राज (Vijay Raj), अन्नू कपूर (Annu Kapoor), मंजोत सिंह (Manjot Singh) सहित कई बड़े सितारों से सजी इस फिल्म को 13 September को रिलीज किया जायेगा. 

देखिये फिल्म का ट्रेलर - Dream Girl Trailer


इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. पिछली कई फिल्मों के प्रदर्शन को देखते हुए आयुष्मान की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है. इसलिए इस फिल्म से सभी को बहुत उम्मीदें हैं.



सेक्शन 375 – Section 375 : यह फिल्म भी ड्रीम गर्ल (Dream Girl) के साथ 13 September को ही रिलीज़ होगी. इस फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) लीड रोल में हैं. यह एक कोर्ट ड्रामा फिल्म है. 

देखिये फिल्म का ट्रेलर - Section 375 Trailer


इसके अलावा यह फिल्म आईपीसी की धारा 375 (IPC 375) पर बनाई गई है. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है.

Bollywood Movies Releasing in 20 September 2019

प्रस्थानम – Prassthanam : 20 September को संजय दत्त (Sanjay Dutt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म प्रस्थानम (Prassthanam) रिलीज़ होगी. इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), अली फजल (Ali Fazal), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सत्यजीत दुबे (Sayajeet Dubey), चंकी पांडे (Chunky Pandey) और अमायरा दस्तूर (Amayra Dastur) भी अहम भूमिका में  हैं. आपको बता दें, यह तेलुगू फिल्म प्रस्थानम की ही हिंदी रीमेक है.

देखिये फिल्म का ट्रेलर - Prassthanam Trailer



Bollywood Movies To Be Released In October 2019, Complete List

द जोया फैक्टर – The Zoya Factor: सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor Ahuja) और दुलकर सलमान (Dulquer Salman) की इस फिल्म को भी 20 September को रिलीज़ किया जायेगा. जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया था. बता दें, यह फिल्म अनुजा चौहान (Anuja Chauhan) के बेस्ट सेलिंग नॉवेल द जोया फैक्टरपर आधारित है.

देखिये फिल्म का ट्रेलर - The Zoya Factor Trailer



पल पल दिल के पास – Pal Pal Dil Ke Pass: 20 September को सनी देओल (Sunny Deol) के डायरेक्शन में बनी फिल्म पल पल दिल (Pal Pal Dil Ke Pass) के पास रिलीज़ होगी. इस फिल्म से सनी देओल के लाडले करण देओल (Karan Deol) बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर और गाने दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं.


देखिये फिल्म का ट्रेलर - Pal Pal Dil Ke Pass Trailer



दोस्तों, इनमे से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो सकती है और कौन सी फिल्म फ्लॉप? कमेंट कर अपनी राय देना ना भूलें.

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ