IPL 2019 Most Hundreds, Indian Players List: जैसा कि
आप सभी जानते हैं कि आईपीएल हर साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सभी का पसंदीदा रहा
है. साल 2019 का आईपीएल (IPL 2019) भी काफी
अच्छा रहा था. लेकिन शतक लगाने के मामले में अधिकांश खिलाड़ी पीछे रहे और सिर्फ 6
खिलाड़ी ही शतक लगाया पाए.
IPL 2019 Most Hundreds, Indian Players List |
इनमे से 4 भारतीय खिलाड़ी हैं और 2 विदेशी खिलाड़ियों में
एक डेविड वॉर्नर (David Warner) और दूसरे जॉनी बेयरस्टो (Jonny
Bairstow) शामिल हैं. आज की पोस्ट में हम उन 4
भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने आईपीएल 2019 में शतक लगाए हैं.
Most Centuries In IPL 2019 – 4 Indian Players List
4. संजू सैमसन –
Sanju Samson
संजू सैमसन ने इस साल आईपीएल (IPL Season 2019) में 12 मैच खेले हैं. इस
दौरान इन्होने सभी पारियों में कुल 342 रन बनाए हैं. इस
दौरान इन्होने 28 चौके और 13 छक्के भी
लगाए हैं. बता दें, इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ट स्कोर नाबाद नाबाद 102 रनों का रहा है. इस साल संजू ने सिर्फ एक ही शतक लगाया है.
3. अजिंक्य रहाणे –
Ajinkya Rahane
रहाणे ने आईपीएल 2019 में 14 मैचों की कुल
13 पारियां खेली हैं. इनमे उन्होंने 393 रन बनाए हैं. इस
दौरान इन्होने 9 छक्के और 45 चौके भी लगाये हैं. इस दौरान रहाणे
का सर्वश्रेष्ट स्कोर नाबाद 105 रनों का रहा है. रहाणे भी इस
साल सिर्फ एक ही शतक लगा पाए हैं.
2. विराट कोहली –
Virat Kohli
RCB के कप्तान और सलामी बल्लेबाज कोहली
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. इन्होने साल 2019 के आईपीएल में 14 मैच खेले हैं. इस दौरान इन्होने सभी पारियों में 464 रन बनाए हैं. इस दौरान इन्होने 46 चौके और 13 छक्के लगाये हैं. बता दें,
इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ट स्कोर 100 रनों का रहा है. कोहली
ने भी इस साल एक ही शतक लगाया था.
1. के एल राहुल –
K L Rahul
पहले स्थान पर के एल राहुल हैं
जिन्होंने साल 2019 के आईपीएल में 14
मैचों की सभी परियों में 593 रन बनाए हैं. इस
दौरान इन्होने 25 छक्के और 49 चौके भी
लगाये. इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ट स्कोर नाबाद 100 रनों का
रहा है. राहुल ने भी इस साल एक ही शतक लगाया है.
0 टिप्पणियाँ