IPL Records: Top 5 IPL 2019 Records made by Indian Players: इस साल का
आईपीएल (IPL
2019) पिछले
सभी सभी सीजन से काफी अच्छा रहा था. इस साल पिछले कई रिकॉर्ड ध्वस्त हुए और नए
रिकॉर्ड बने. इनमे से कुछ रिकार्ड भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने बनाये थे.
Top 5 Records Made By Indian Players In IPL 2019 |
आज की पोस्ट में हम उन 5 रिकॉर्ड (Top 5 Records of IPL 2019) के बारे में
बात करने वाले हैं जो इस साल आईपीएल में सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए हैं.
Top 5 Records Made By Indian Players In IPL 2019
1. सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड – Fastest Fifties in
IPL 2019
Top 5 Records Made By Indian Players In IPL 2019 - Hardik Pandya |
इस
साल आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक (Fastest Fifties in IPL 2019) बनाने का
रिकॉर्ड भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नाम दर्ज
है. इन्होने टीम Kolkata Knight Riders के विरुद्ध 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. इस
दौरान इन्होने 9 छक्के और 6 चौकों की मदद से 91 रन बनाये थे.
2. सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड – Most Fours in IPL
2019
आईपीएल
2019 में शिखर धवन
(Shikhar
Dhawan) ने
सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं. इन्होने इस साल 159 मैच खेले हैं और इनमे सभी पारियों में कुल 521 रन बनाए
हैं. इस दौरान इन्होने 64 चौके और 11 छक्के भी लगाए हैं. इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ट
स्कोर (Best
Score) नाबाद
97 रनों का रहा
है.
3. सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड - Longest Six in IPL
2019
इस
साल आईपीएल (IPL 2019) में सबसे लंबा छक्का महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)
ने
लगाया था. धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान
हैं और विकेटकीपर भी हैं. इन्होने इस साल 111 मीटर का छक्का लगाय था.
4. सर्वाधिक डॉट गेंद फेंकने का रिकॉर्ड – Most Dot Balls in
IPL 2019
Top 5 Records Made By Indian Players In IPL 2019 - Deepak Chahar |
इस
साल सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दीपक चाहर (Deepak Chahar) के नाम दर्ज
हैं. इन्होने इस साल आईपीएल में 17 मैच खेले थे.
इस दौरान इन्होने कुल सभी पारियों में 22 विकेट लिए हैं साथ ही 190 डॉट गेंद भी
फेंकी थी.
5. सर्वाधिक औसत से बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड – Highest Batting Average
in IPL 2019
Top 5 Records Made By Indian Players In IPL 2019 - Mahendra Singh Dhoni |
महेंद्र
सिंह धोनी (Mahendra
Singh Dhoni) के
पास इस साल सबसे ज्यादा औसत से बल्लेबाजी (Highest Batting Average) करने का
रिकॉर्ड भी है. वैसे इनकी बल्लेबाजी का औसत हमेशा अच्छी ही होता है फिर चाहे वह
टी20 और या फिर वनडे. इस साल आईपीएल में इन्होने 15 मैच खेले
हैं और 12
पारियों
में इन्होने 83.20 के
औसत के साथ 416 रन
बनाए हैं. इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ट स्कोर (Best Score) नाबाद 84 रन रहा है.
दोस्तों,
इनमे
से आपका फेवरेट खिलाड़ी कौन है? कमेंट कर अपनी राय देना ना भूलें.
0 टिप्पणियाँ