India vs South Africa Test Series:
India’s 15 Members Probable Squad : जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर गई टीम इंडिया (India) ने टी20 (T20), वनडे (ODI)और टेस्ट (Test) सीरीज
पर अपना कब्ज़ा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
India vs South Africa Test Series 2019 |
वेस्टइंडीज (West Indies)
दौरे पर भारत (India) के कई खिलाड़ियों ने
बेहतरीन प्रदर्शन किया. इनमे जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), हनुमा विहारी (Hanuma
Vihari) सहित कई खिलाड़ी शामिल हैं.
वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम
का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा 15 सितंबर से
शुरू हो रहा है. जहां वह भारत के साथ 3 टी20 और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. यह
मुकाबला 23 अक्टूबर तक चलेगा.
टी20 मैचों के लिए भारत ने अपनी टीम को घोषणा कर दी
है. लेकिन अभी टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा करना बाकी है.
ICC T20 World Cup 2020 के लिए भारत की 3 संभावित टीम, कौन सी टीम है सबसे खतरनाक?
ICC T20 World Cup 2020 के लिए भारत की 3 संभावित टीम, कौन सी टीम है सबसे खतरनाक?
आपको बता दें, आईसीसी टेस्ट
चैंपियनशिप में यह दक्षिण अफ्रीका की पहली टेस्ट सीरीज होगी जबकि भारत 120 पॉइंट्स के साथ टेबल में पहले स्थान पर
है. भारतीय टीम इन सभी मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उतरेगी. लेकिन
वेस्टइंडी दौरे को देखते हुए टेस्ट सीरीज के लिए टीम में कुछ बदलाव होने जरूरी
हैं.
टेस्ट के लिए के एल राहुल (K L Rahul) का पत्ता कट सकता है. क्योंकि
इनका पिछला प्रदर्शन बेहद ही ख़राब रहा है. आपको बता दें, पिछले
साल जनवरी से राहुल का बल्लेबाजी औसत सिर्फ 20 का रहा है.
K L Rahul |
इसके अलावा इन्होने
पिछली 12 पारियों से एक बार भी 50 का आंकड़ा नहीं छुआ है. इसलिए टीम से इनकी छुट्टी
तय है. इनकी जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम में जगह
मिल सकती है.
Ind vs SA Test Series: India’s Predicted 15 against South Africa
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ये
हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम
India vs South Africa Test Series: India’s 15 Members Probable Squad |
चेतेश्वर पुजारा
रोहित
शर्मा
विराट कोहली (कप्तान)
अजिंक्य रहाणे
हनुमा विहारी
ऋषभ पंत
रिद्धिमान
साहा
हार्दिक पांड्या
रविन्द्र जडेजा
कुलदीप यादव
रविचंद्रन अश्विन
इशांत
शर्मा
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद शमी
दोस्तों,
भारत
की यह 15 सदस्यीय टीम कैसी है? क्या इसमें कुछ बदलाव होने चाहिए? कमेंट कर अपनी
राय देना ना भूलें.
1 टिप्पणियाँ
great
जवाब देंहटाएं