भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कई
बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हुई जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. इनमे साउथ (South), बॉलीवुड (Bollywood) और हॉलीवुड (Hollywood) की कई बड़ी फ़िल्में शामिल
थी.
लेकिन अगले महीने यानी अक्टूबर में भी कई बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं
जो साल 2019 में रिलीज़ हुई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती
हैं. इनमे साउथ और हॉलीवुड की भी कई फ़िल्में शामिल हैं.
Top 10 Movies To Be Released In October 2019, Complete List |
2 October
(i) वॉर (War) : ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्टारर इस साल की
मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़
हो रही है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन दिखाए गए हैं. बता दें, इस फिल्म का निर्देशन
सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Ananad) ने किया है.
देखिये वॉर फिल्म का ट्रेलर:
देखिये वॉर फिल्म का ट्रेलर:
(ii) सई रा
नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narsimha Reddy) : साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की इस
मल्टीस्टारर फिल्म को उन्ही के बेटे रामचरण (Ram Charan)
प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म भी 2 अक्टूबर को रिलीज़ हो
रही है.
देखिये सई रा नरसिम्हा रेड्डी फिल्म का ट्रेलर:
इस फिल्म का बजट करीब 270 करोड़ रूपये है. यह फिल्म
बाहुबली 2 (Baahubali 2: The Conclusion) का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इस फिल्म में चिरंजीवी के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh
Bachchan), विजय सेतुपति (Vijay
Sethupathi), सुदीप (Sudeep), नयनतारा (Nayanthara) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah
Bhatia) भी मुख्य भूमिका में हैं.
4 अक्टूबर
जोकर (Joker) : यह एक हॉलीवुड फिल्म है, जिसका ट्रेलर कुछ समय
पहले ही रिलीज़ हुआ था. ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इस फिल्म से भी
बहुत उम्मीदें हैं. यह फिल्म 4 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
देखिये जोकर फिल्म का ट्रेलर:
11 अक्टूबर
(i) लाल कप्तान (Laal Kaptaan) : सैफ अली खान (Saif Ali
Khan) स्टारर यह फिल्म अगले महीने की 11 तारीक
को रिलीज की जा रही है. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया
था, जो दिखने में काफी रोचक लग रहा है.
देखिये लाल कप्तान फिल्म का टीज़र:
(ii) द स्काई इज
पिंक (The Sky Is Pink) : प्रियंका
चोपड़ा (Priyanka Chopra), फरहान अख्तर
(Farhan Akhtar) और जायरा वसीम (Zaira Wasim) स्टारर यह फिल्म भी 11 अक्टूबर को रिलीज़ की जा
रही है. इस फिल्म का निर्देशन सोनाली बोस (Shonali Bose) ने
किया है.
देखिये द स्काई इज पिंक फिल्म का ट्रेलर:
(iii) जैमिनी मैन (Gemini Man) : हॉलीवुड के
सुपरस्टार विल स्मिथ (Will Smith) की यह फिल्म काफी समय से
चर्चा में है. इस फिल्म में विल स्मिथ ने डबल रोल निभाया है. दर्शकों को इस फिल्म
का भी बेसब्री से इंतजार है. यह भी 11 अक्टूबर को रिलीज़ हो
रही है.
देखिये जमीनी मैन फिल्म का ट्रेलर:
18 अक्टूबर
ज़ॉम्बीलैंड: डबल टैप (Zombieland: Double Tap) : यह हॉलीवुड की
हॉरर ज़ॉम्बी कॉमेडी (Zombie Horror Comedy) फिल्म है. बता
दें, यह ज़ॉम्बीलैंड फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है जिसे 18 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा.
देखिये ज़ॉम्बीलैंड: डबल टैप फिल्म का ट्रेलर:
25 अक्टूबर
(i) हाउसफुल 4
(Housefull 4) : अक्षय कुमार (Akshay Kumar), बॉबी
देओल (Bobby Deol), कृति सेनन (Kriti Senan), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) सहित कई बड़े
सितारों से सजी यह फिल्म हाउसफुल फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है, जिसे 25 अक्टूबर यानी दिवाली के अवसर पर रिलीज़ किया
जायेगा.
Housefull 4 Movie Release Date and Complete Star Cast |
देखिये बिगिल फिल्म का ट्रेलर:
(iii) सांड की आंख (Saand Ki Ankh) : भूमि पेडनेकर (Bhumi
Pednekar) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्टारर
यह एक बायोपिक (Biopic) है, जो उत्तर
प्रदेश की रहने वाली 2 महिलाओं (चंद्रो और प्रकाशी तोमर) के
जीवन पर आधारित है. इस फिल्म को भी 25 अक्टूबर में रिलीज़
किया जा रहा है.
देखिये सांड की आंख फिल्म का ट्रेलर:
दोस्तों, इनमे से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो सकती है और कौन सी फिल्म फ्लॉप? कमेंट कर अपनी राय देना ना भूलें.
0 टिप्पणियाँ