Xiaomi Launches Mi A3 In
India, Checkout Its Price and Complete Specifications In Hindi : दोस्तों, हाल ही में चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपना Mi A3 भारत में लॉन्च कर दिया है. बता दें, यह स्मार्टफोन Android One से चलता है. इसमें बेहद ही खास फीचर्स दिए गए हैं. जिनमे से ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
यदि Xiaomi Mi A3 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारत में अलग-अलग वेरिएंट की अलग-अलग रखी गई है.
Xiaomi Mi A3 Price
4GB+ 64GB वाले वेरिएंट - 12,999 रुपये
6GB + 128GB वेरिएंट - 15,999 रुपये
Xiaomi Mi A3 को एमआई की ऑफिसियल
वेबसाइट या Amazon से खरीदा
जा सकता है.
Xiaomi Mi A3 Sale
बता दें, Xiaomi Mi A3 की बिक्री 23 अगस्त से शुरू होने वाली है.
Xiaomi Mi A3 Discount
1. HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए 750 रूपये का कैशबैक रखा गया है.
2. Airtel ग्राहकों के लिए 249 रुपये के रीचार्ज पर डबल डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
Xiaomi Mi A3 Design
Xiaomi Mi A3 के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट और बैक में Gorilla Glass 5 दिया गया है. इसके अलावा फ्रेम एल्यूमिनियम का है. इसमें रियर पैनल कर्व्ड भी दिया गया है यानी इसे होल्ड करने में आसानी होगी. डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है.
Xiaomi Mi A3 Complete Specifications
Xiaomi Mi A3 में 6.01 इंच की फुल HD Display दी गई है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें AMOLED पैनल का यूज किया है. बॉडी टु स्क्रीन रेश्यो 80.3% का है. इसके अलावा यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 665 पर चलता है जो ऑक्टाकोर है. इसमें स्टॉक एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर है और Adreno 610 GPU भी दिया गया है.
Xiaomi Mi A3 Colors
Xiaomi Mi A3 को तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इनमें Not Just Blue, More than white और Kind of Gray शामिल हैं. यह स्मार्टफ़ोन तीनों कलर्स में काफी शानदार दिखा रहा है.
Xiaomi Mi Internal Storage and RAM
Xiaomi Mi A3 के टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही आप इसमें माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा भी सकते हैं.
दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसे भी आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं.
Xiaomi Mi Camera
Xiaomi Mi A3 में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो बेहद ही शानदार है.
बता दें, इसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. कैमरे में एलईडी फ्लैश, एचडीआर और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए हैं.
Xiaomi Mi Selfie Camera
Xiaomi Mi A3 में सेल्फी के लिए शानदार 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Xiaomi Mi Other Features
Xiaomi Mi A3 में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसके अलावा यदि इसकी बैटरी की बात करें तो वह 4030 mAh की है. इसके अलावा यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है जो 18W का है.
इसके अलावा Xiaomi Mi A3 में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C, A GPS, FM Radio, Wifi, गूगल
असिस्टेंट, गूगल लेंस, गूगल प्ले
प्रोटेक्ट और एंड्रॉयड क्यू जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. यह फोन
आंशिक रूप से वॉटर-प्रूफ भी है. बता दें, थोड़ा सा पानी गिर जाने से भी यह खराब
नहीं होगा.
0 टिप्पणियाँ