दोस्तों, हाल ही में चीनी
स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपना नया Vivo
S1 फ़ोन भारत में लॉन्च कर दिया है. यह इन्होने बीते बुधवार किया था,
जब सभी यूजर इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस फोन की सबसे ख़ास बात है इसका ट्रिपल कैमरा.
जी हां, इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा है और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया
गया है. इसके अलावा डिस्प्ले में ही डॉट नॉच दिया गया है जिससे आप सेल्फी ले सकते
हैं.
Vivo S1 Variants
आपकी जानकारी के लिए बता दें, Vivo S1 के तीन वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं.
1. 4GB
रैम और 128GB इन्टर्नल मेमोरी
2. 6GB
रैम और 64GB इंटर्नल मेमोरी
3. 6GB
रैम और 128GB इंटर्नल मेमोरी
Vivo S1 Colors
Vivo S1 स्मार्टफोन
के दो कलर वेरिएंट्स हैं. इसमें स्काइलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक मौजूद है.
Vivo S1 Price
Vivo S1 स्मार्टफोन
की तीनों वेरिएंट्स की कीमत इस प्रकार है.
1. 4GB
रैम और 128GB इन्टर्नल मेमोरी – 17990 रूपये
2. 6GB
रैम और 64GB इंटर्नल मेमोरी – 18990 रूपये
3. 6GB
रैम और 128GB इंटर्नल मेमोरी – 19990 रूपये
Vivo S1 स्मार्टफोन की तीनों वेरिएंट्स की बिक्री आज से शुरू हो चुकी है. इन तीनों स्मार्टफोन को आप रिलायंस डिजिटल, पूर्विका, बिग सी, लॉट, संगीता, क्रोमा और विजय सेल्स जैसे सभी स्टोर से खरीद सकते हैं.
HDFC Bank ग्राहकों का
फायदा
इसके साथ ही यदि आप एचडीएफसी बैंक का
कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 7.5 परतिशत का कैशबैक मिल सकता है.
Jio Subscribers के
लिए बड़ी छूट
इसके अलावा जियो सब्सक्राइबर्स को 10,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है.
Paytm Users के लिए फायदा
यदि Vivo
S1 को आप रिटेल आउटलेट से खरीदते हैं और पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करते हैं तो आपका पेटीएम की तरफ से भी कैशबैक मिलेगा.
Vivo S1 की ऑनलाइन
सेल कब शुरू होगी (Vivo S1 Sale Online)
Vivo S1 4 GB
RAM वेरिएंट की ऑनलाइन सेल 14 अगस्त से शुरू
होगी.
Vivo S1 Full Specifications
Vivo S1 की स्पेसिफिकेशन्स
की बात करें तो यह Android 9 बेस्ड Funtouch OS 9 पर चलता है. यह स्मार्टफोन डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट करता है.
Vivo S1 Battery And Connectivity
Vivo S1 की बैटरी 4,500mAh
पॉवर की है. इसके अलावा इसमें USB Type C का भी
सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमे वाई-फाई, ब्लूटूथ
5, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी और
जीपीएस सहित सभी स्टैण्डर्ड फीचर दिए गए हैं.
Vivo S1 Display
Vivo S1 में 6.38 इंच की फुल Full HD+ Display दी गई है जिसका
रिजोलुशन 1080×2340 है. बता दें, इसमें
Super AMOLED पैनल का भी इस्तेमाल किया गया है. फोन की बॉडी
प्लास्टिक की है. इसके साथ ही इस फोन में MediaTek Helio P65 (MT6768) प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट
स्कैनर दिया गया है.
Vivo S1 Camera
Vivo S1 में ट्रिपल
रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमे एक लेंस 16 मेगापिक्सल
का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है और
तीसरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसके अलावा यदि सेल्फी की
बात करें तो इसमें इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया
गया है.
कैमरे में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुपर वाइड एंगल, पोर्ट्रेट मोड और फेस ब्यूटी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं.
Vivo S1 Dimension
यदि Vivo
S1 के डाइमेंशन की बात करें तो यह 159.53×75.23×8.13 मिलीमीटर है और इसका वजन 179.5 ग्राम है.
0 टिप्पणियाँ