Adsense

सबसे ज्यादा बार ‘Man of The Series’ का खिताब जीतने वाले टॉप 5 खिलाड़ी


Top 5 Cricketers With The Most Man Of The Series Awards: क्रिकेट मैच की सीरीज में जो भी खिलाड़ी सबसे अच्छा और शानदार प्रदर्शन करता है उसे ‘मैन ऑफ द सीरीज’ (Man of The Series) का ख़िताब मिलता है. ऐसा बहुत ही कम होता है जब कोई भी खिलाड़ी पूरी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करे. यह कई बार बल्लेबाज भी होता है तो कई बार गेंदबाज भी हो सकता है. 
most player of the series awards list
Top 5 Cricketers With The Most Man Of The Series Awards
इसके अलावा यह खिताब कई बार ऑलराउंडर को भी मिल जाता है. आज की पोस्ट में हम उन टॉप 5 खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे जिन्होंने पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज (Man of The Series) का खिताब जीता है.

Top 5 Most Player of the series awards list

5. सनथ जयसूर्या – Sanath Jayasuriya
 
most player of the series awards list
Top 5 Cricketers With The Most Man Of The Series Awards Sanath Jayasuriya
श्रीलंका (Sri Lanka) टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था. बता दें, अपने पूरे करियर में इन्हें 13 बार ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का ख़िताब मिला था. इस दौरान इन्होने सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 116 सीरीज खेली थी जिसमे इन्हें 2 टेस्ट और 11 वनडे में यह ख़िताब प्राप्त हुआ था.

4. शाकिब अल हसन - Shakib Al Hasan
most player of the series awards list
Top 5 Cricketers With The Most Man Of The Series Awards Shakib Al Hasan
बांग्लादेश (Bangladesh) के बेहतरीन ऑलराउंडर शाकिब (Shakib Al Hasan) ने काफी कम उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है. बता दें, शाकिब ने सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 117 सीरीज खेली हैं जिनमे इन्हें 5 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी20 सीरीज में यानी कुल 13 बार ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का ख़िताब प्राप्त हुआ है.



3. जैक्स कैलिस - Jacques Kallis
 
most player of the series awards list
Top 5 Cricketers With The Most Man Of The Series Awards Jacques Kallis
साउथ अफ्रीका (South Africa) के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक जैक्स कैलिस के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. इन्होने अपने करियर में सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 148 सीरीज खेली थी. इनमे इन्हें 15 बार ‘मैन ऑफ द सीरीज’ की ट्रॉफी मिली थी. ये ट्रॉफी इन्हें 9 टेस्ट सीरीज और 6 वनडे सीरीज में अलग-अलग मिली है.

2. विराट कोहली – Virat Kohli
most player of the series awards list
Top 5 Cricketers With The Most Man Of The Series Awards Virat Kohli
भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सफल कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) ने बहुत ही कम समय में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है. बता दें, इन्हें 16 बार ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का ख़िताब मिल चुका है. इस दौरान इन्होने सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 110 सीरीज खेली हैं. कोहली 3 टेस्ट, 8 वनडे और 5 टी20 सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे हैं.

1. सचिन तेंदुलकर – Sachin Tendulkar
most player of the series awards list
Top 5 Cricketers With The Most Man Of The Series Awards Sachin Tendulkar
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाली भारतीय क्रिकेट (Team India) के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. इन्होने सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 183 सीरीज खेली हैं जिनमे इन्हें 5 टेस्ट सीरीज और 15 वनडे सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का ख़िताब मिला है. यानी इनके नाम 20 बार ‘मैन ऑफ द सीरीज’ जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है.

दोस्तों, क्या विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा बार ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का रिकॉर्ड अपने नाम कर पाएंगे? कमेंट कर अपनी राय देना ना भूलें.

एक टिप्पणी भेजें

37 टिप्पणियाँ

  1. Jab me cricket kahakung tab dekhunga ki Sachin ya virat ka record tor pata hu ya nahi

    जवाब देंहटाएं