Sacred Games Season 2 all episodes leaked online by Tamilrockers: दोस्तों,
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत में पाइरेसी (Piracy) की समस्या
ख़त्म नहीं हो रही है. आइये दिन कोई भी फिल्म या वेबसीरीज रिलीज़ होते ही तुरंत
ऑनलाइन लीक कर दी जाती है. ऐसे में निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. बता
दें, नेटफ्लिक्स (Netflix) की लोकप्रिय वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स (Scared Games) के सीक्वल के
सभी एपिसोड स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को रात 12 बजे रिलीज़
किये गए थे.
बता
दें, सेक्रेड गेम्स 2 (Scared Games Season 2) में नवाजुद्दीन
सिद्दीकी (Nawazuddin
Siddiqui), सैफ
अली खान
(Saif Ali Khan),
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), सुरवीन चावला (Surveen Chawla) सहित कई बड़े
सितारे शामिल हैं. पिछली वेबसीरीज भारत के अलावा विदेशों में भी खूब पसंद की गई
थी. यही कारण है कि निर्माताओं ने इसका सीक्वल बनाया.
Sacred Games Season 2 all episodes leaked online by Tamilrockers
बता
दें, इसके दूसरे पार्ट सीक्रेट गेम्स 2 (Scared Games Season 2) को भी
दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. ऐसे में निर्माताओं के लिए एक बुरी
खबर आई गई है. जी हां, सेक्रेड गेम्स 2 (Scared Games Season 2 All Episodes Online
Leaked) के
सभी एपिसोड ऑनलाइन लीक कर दिए गए हैं.
बताया
जा रहा है सेक्रेड गेम्स 2 (Scared Games Season 2) के रिलीज
होने के महज कुछ घंटों बाद ही पायरेसी की मशहूर वेबसाइट तमिल रॉकर्स (Tamilrockers) ने दूसरे
सीजन को एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक (Online Leaked) कर दिया है. यह
पहली बार नहीं है जब इस वेबसाइट ने कोई वेबसीरीज इतनी जल्दी ऑनलाइन लीक की है.
इससे पहले भी यह हॉलीवुड के फेमस शो गेम ऑफ थ्रोन्स (Game of Thrones online leaked) को भी ऑनलाइन
लीक कर चुकी है.
खबरों
के अनुसार सेक्रेड गेम्स 2 (Scared Games Season 2) इस साल की मोस्ट
अवेटेड वेब सीरीज में से एक है, जिसका कुल बजट करीब 100 करोड़ रूपये
के आस पास है. ऐसे में अवैध रूप से रिलीज किये जाने से न केवल इसके दर्शकों की
संख्या को प्रभावित करेंगी बल्कि इसकी कमाई पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा. अब देखना
यह है कि पाइरेसी (Piracy) की ये समस्या आखिर कब तक बनी रहती है, या सरकार
इस पर कोई ठोस कदम उठाती है.
दोस्तों,
वेबसीरीज
सेक्रेड गेम्स (Scared Games) में आपको सबसे अच्छी एक्टिंग किसकी लगी
थी? सेक्रेड गेम्स 2 (Scared Games Season 2)
से आपको कितनी उम्मीदें हैं? कमेंट कर अपनी राय
देना ना भूलें.
0 टिप्पणियाँ