Adsense

रिलीज के चंद घंटों बाद ही Tamil Rockers ने ऑनलाइन लीक कर दी Saaho


Saaho Leaked Online by Tamil Rockers: प्रभास (Prabhas) की मल्टी स्टारर फिल्म साहो (Saaho) भारत में रिलीज़ हो चुकी है. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म काफी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. जबकि कुछ लोगों ने फिल्म को नेगेटिव रिव्यू दिए हैं. 
saaho movie leaked online, साहो, प्रभास, तमिल रॉकर्स, tamil rockers saaho, tamil rockers, saaho online leaked, saaho leaked, Prabhas, movie masti News, movie masti News in Hindi, movie masti  Latest News, movie masti  Headlines
Saaho Leaked Online by Tamil Rockers
बता दें, फिल्म में हॉलीवुड (Hollywood) लेवल के एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए हैं, जो अब से पहले किसी भी भारतीय फिल्म में नहीं देखे गए हैं.

बता दें, साहो (Saaho) को क्रिटिक्स और कई महशूर वेबसाइट ने भी मिली जुली रेटिंग दी है. औसतन फिल्म को 5 में से 3 रेटिंग मिली है. हालांकि यह फिल्म के लिए बहुत अच्छा नहीं है क्योंकि फिल्म का बजट काफी बड़ा है. 

गौरतलब है, पिछले सप्ताह ही प्रभास (Prabhas) और साहो (Saaho) की टीम सोनी टीवी (Sony TV) के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में देखा गए थे. उस दौरान प्रभास (Prabhas) ने फिल्म की कुल लागत के बारे में चर्चा की थी. प्रभास (Prabhas) ने बताया कि इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये है.
ख़राब रिव्यू के बाद साहो (Saaho) के लिए एक और परेशानी आ गई है. जी हां, मशहूर पाइरेसी वेबसाइट तमिल रॉकर्स (Tamil Rockers) ने  प्रभास (Prabhas) की फिल्म  साहो (Saaho)  को रिलीज़ के चंद घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक (Saaho Leaked Online in HD Quality) कर दिया है. 

बता दें कि फिल्म  साहो (Saaho)  की लंबे समय से चर्चा हो रही थी और इसकी रिलीज के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ऐसे में यदि लोग इन्टरनेट पर ही फिल्म देख लेंगे तो निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Saaho Leaked Online by Tamil Rockers
हालांकि ख़राब रिव्यू मिलने के बाद भी साहो (Saaho) ने पहले दिन पूरे भारत (Saaho Box Office Collection Day 1) में करीब 104 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिज़नेस कर लिया है. अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर पाती है या नहीं? क्योंकि इसकी ऑनलाइन लीक के बाद बॉक्स ऑफिस पर असर दिखाई पड़ सकता है. 



बता दें, यह पहली बार नहीं है जब तमिल रॉकर्स (Tamil Rockers) ने साहो (Saaho) ऑनलाइन लीक की है. यह वेबसाइट इससे पहले कई बड़ी फ़िल्में रिलीज़ के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक कर चुकी है.

तमिल रॉकर्स (Tamil Rockers) ने इससे पहले हाल ही में रिलीज़ हुई जजमेंटल है क्या (Judgmental Hai Kya Leaked Online by Tamil Rockers) और सुपर 30 (Super 30 Leaked Online by Tamil Rockers) ऑनलाइन लीक कर दी थी. 


इससे पहले यह   गली बॉय (Gully Boy Leaked Online by Tamil Rockers),  ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs Of Hindostan Leaked Online by Tamil Rockers), 2.0 (2.0 Leaked Online by Tamil Rockers) सहित कई बड़ी फ़िल्में ऑनलाइन लीक कर चुके हैं. 

आपको बता दें, कुछ समय पहले ही सरकार ने पाइरेसी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए तमिल रॉकर्स (Tamil Rockers) के ग्रुप को पकड़ा था. इसके बाद पाइरेसी की समस्या कुछ दिन के लिए शांत हुई थी, लेकिन अब साहो (Saaho Leaked Online by Tamil Rockers) की ऑनलाइन लीक के बाद सभी हैरान हैं. पाइरेसी की इस समस्या से निपटने के लिए सरकार को कोई ठोस कदम उठाने ही होंगे.


आपको बता दें, बड़े बजट की फिल्म साहो (Saaho) में प्रभास (Prabhas) के अलावा श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar), नील नीतिन मुकेश (Niel Nitin Mukesh), मंदिरा बेदी (Mandira Bedi), चंकी पांडे (Chunky Pandey) सहित कई बड़े सितारे शामिल हैं. 

इसके अलावा फिल्म का निर्देशन सुजीत (Sujeeth) ने किया है. 350 करोड़ रूपये के बजट में बनी यदि इस फिल्म को सुपरहिट होना है तो बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई करनी होगी.

दोस्तों, साहो (Saaho) फिल्म आपको कैसी लगी? आप इस फिल्म को 5 में से कितने स्टार देना चाहेंगे? कमेंट कर अपनी राय देना ना भूलें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ