Adsense

Saaho Box Office Collection Day 1: पहले दिन Mission Mangal से भी पीछे रही Saaho, नेगेटिव रिव्यू की वजह से हुआ नुकसान



Saaho Box Office Collection Day 1: प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म साहो (Saaho) 30 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है. जहां काफी लोगों को फिल्म पसंद आ रही है तो बहुत से लोगों ने फिल्म को बोरिंग बताया है. 
साहो, प्रभास, तमिल रॉकर्स, tamil rockers saaho, tamil rockers, saaho online leaked, saaho leaked, Prabhas, movie masti News
Saaho Box Office Collection Day 1
इतना ही नहीं ट्रेड एक्सपर्ट और अधिकांश वेबसाइट ने फिल्म को नेगेटिव रिव्यू दिए हैं. जिसकी वजह से फिल्म को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को 5 में से सिर्फ 1.5 स्टार दिए हैं. यही वजह है कि दर्शकों का उत्साह फिल्म के लिए काफी कम हो गया है.

बड़े बजट की इस फिल्म में प्रभास (Prabhas), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar), नील नीतिन मुकेश (Niel Nitin Mukesh), मंदिरा बेदी (Mandira Bedi), चंकी पांडे (Chunky Pandey) सहित कई बड़े सितारे शामिल हैं. 

इसके अलावा फिल्म का निर्देशन सुजीत (Sujeeth) ने किया है. कुछ समय पहले ही प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर को सोनी टीवी के द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में देखा गया था. उस दौरान प्रभास (Prabhas) ने फिल्म की कुल लागत के बारे में चर्चा की थी. 



प्रभास (Prabhas) ने बताया कि इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये है. इसलिए यदि इस फिल्म को सुपरहिट होना है तो इसे बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 500 करोड़ रूपये से ऊपर की कमाई करनी होगी.
Saaho Box Office Collection Day 1
ट्रेड जानकारों के मुताबिक पहले दिन यह फिल्म हिंदी वर्जन में 30 करोड़ रूपये से ऊपर की कमाई करने वाली थी. लेकिन मशहूर वेबसाइट बॉक्स ऑफिस इंडिया (Box Office India) के अनुसार यह फिल्म हिंदी वर्जन में पहले दिन (Saaho Box Office Collection Day 1) सिर्फ 24 करोड़ रूपये की कमाई कर पाई है. 

बता दें, इस साल रिलीज़ हुई सलमान खान (Salman Khan) की भारत (Bharat) ने पहले दिन 42.30 करोड़ रूपये कमाऐ थे और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मिशन मंगल (Mission Mangal) की पहले दिन की कुल कमाई 29.16 करोड़ रूपये हुई थी.

प्रभास (Prabhas) की साहो पहले दिन की कमाई में भारत (Bharat) के अलावा मिशन मंगल (Mission Mangal) से भी पीछे रह गई है. बता दें, साहो (Saaho) को मिल रहे नेगेटिव रिव्यू की वजह से फिल्म की कमाई पर असर दिख रहा है. 

इस हिसाब से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो सकती है. बता दें, साहो की साउथ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

दोस्तों, प्रभास (Prabhas) की फिल्म साहो (Saaho) आपको कैसी लगी? यह बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट कर अपनी राय देना ना भूलें.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ