Adsense

Oriental Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सस्ती ब्याज दरों पर ले सकते हैं होम और ऑटो लोन



Oriental Bank Of Commerce Offers Home and Vehicle Loans at New Repo-Linked Rates : ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. मंगलवार को OBC ने कहा कि ग्राहक अब रेपो दर आधारित ब्याज यानी RLLR पर आवास एवं वाहन ऋण आसानी से ले सकते हैं. 

बैंक ने कहा, ''ग्राहकों के पास मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) से जुड़े रेट और रेपो आधारित रेट में से एक विकल्प को चुनना होगा.''
Oriental Bank Of Commerce Offers Home and Vehicle Loans at New Repo-Linked Rates
Oriental Bank Of Commerce Offers Home and Vehicle Loans at New Repo-Linked Rates
Oriental Bank Of Commerce Offers Home and Vehicle Loans at New Repo-Linked Rates
Oriental Bank बैंक के अनुसार आवास ऋण 8.35 प्रतिशत से जबकि वाहन ऋण 8.70 प्रतिशत से शुरू किये जा रहे हैं. हालांकि OBC से पहले यह काम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कर चुका है. 

OBC ने इस बारे में एक विज्ञप्ति भी जारी की जिसमे कहा कि ओबीसी ने नये आवास ऋण एवं वाहन ऋण उत्पाद पेश किये हैं, जो रिजर्व बैंक के रेपो दर से जुड़ा है.



Oriental Bank बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए खुलासा किया कि इन नए ब्याज दरों के हिसाब से सभी ग्राहकों के पास MCLR लिंक्ड ब्याज दर और रेपो रेट (Repo Rate) से लिंक्ड ब्याज दर पर लोन लेने का विकल्प होगा. 

बैंक के अनुसार इस स्कीम के जरिए बैंक रेपो रेट में बदलाव का तुरंत फायदा ग्रहकों तक उचित और पारदर्शी तरीके से पहुंचा सकता है.
Oriental Bank Of Commerce Offers Home and Vehicle Loans at New Repo-Linked Rates
Oriental Bank Of Commerce Offers Home and Vehicle Loans at New Repo-Linked Rates
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछली कई बैठक में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लगातार रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती की है. बता दें, वर्तमान में रेपो रेट 5.40 प्रतिशत है. 

आपको बता दें, रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई, बैंक को कर्ज देता है. इसके बाद बैंक आगे अपने ग्राहकों को कर्ज देते हैं. यदि रेपो रेट कम होती है तो ग्राहकों के लिए भी फायदा होता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ