Adsense

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज, नंo 1 पर है यह धुरंधर


One Day Internationals Indian Players Batting Records Most Sixes In Career : वनडे क्रिकेट (ODI) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान (Pakistan) के बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के नाम दर्ज है. जिन्होंने अपने वनडे करियर में 351 छक्के लगाए हैं. दूसरे स्थान पर 331 छक्कों के साथ क्रिस गेल (Chris Gayle) हैं. 
One Day Internationals Indian Players Batting Records Most Sixes In Career
One Day Internationals Indian Players Batting Records Most Sixes In Career
इनके अलावा तीसरे स्थान पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) हैं जिन्होंने 270 छक्के लगाए हैं. आज की पोस्ट में हम उन टॉप 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
ODI Batting Records Most Sixes In Career Indian Batsman
1. रोहित शर्मा – Rohit Sharma
One Day Internationals Indian Players Batting Records Most Sixes In Career
One Day Internationals Rohit Sharma Batting Records Most Sixes In Career
हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. इन्होने अपने वनडे करियर में 218 मैचों की कुल 211 पारियां खेली हैं. इस दौरान इन्होने 48.52 के औसत के साथ 8686 रन बनाए हैं. इन पारियों में रोहित ने 232 छक्के और 770 चौके भी लगाए हैं. इस दौरान इनका बेस्ट स्कोर 264 रनों का रहा है.

2. महेंद्र सिंह धोनी – Mahendra Singh Dhoni
One Day Internationals Indian Players Batting Records Most Sixes In Career
One Day Internationals Mahendra Singh Dhoni Batting Records Most Sixes In Career
पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपने करियर में 350 वनडे मैचों की 297 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान इन्होने 229 छक्के और 826 चौके लगाए हैं. इन मैचों में धोनी ने 50.57 के औसत के साथ 10773 रन बनाए हैं. वनडे में इनका सर्वश्रेष्ट स्कोर नाबाद 183 रन है.

3. सचिन तेंदुलकर – Sachin Tendulkar


One Day Internationals Indian Players Batting Records Most Sixes In Career
One Day Internationals Sachin Tendulkar Batting Records Most Sixes In Career
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tenduklar) ने अपने करियर में 463 मैचों की कुल 452 पारियां खेली हैं. इस दौरान इन्होने 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ट स्कोर नाबाद 200 रनों का रहा है. इन मैचों में सचिन ने 195 छक्के और 2016 चौके भी लगाये हैं.

4. सौरव गांगुली – Sourav Ganguly
One Day Internationals Indian Players Batting Records Most Sixes In Career
One Day Internationals Sourav Ganguly Batting Records Most Sixes In Career
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. अपने वनडे करियर में 311 मैचों की कुल 300 पारियों में 41.02 के औसत के साथ 11363 रन बनाए हैं. इस दौरान इन्होने 190 छक्के और 1122 चौके भी लगाये हैं. इस दौरान गांगुली का सर्वश्रेष्ट स्कोर 183 रनों का रहा है.

5. युवराज सिंह – Yuvraj Singh
One Day Internationals Indian Players Batting Records Most Sixes In Career
One Day Internationals Yuvraj Singh Batting Records Most Sixes In Career
पांचवें नंबर पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 155 छक्के लगाए हैं. युवराज ने 304 मैचों की कुल 278 पारियों में 36.55 के औसत के साथ कुल 8701 रन बनाए हैं इस दौरान इन्होने 908 चौके भी लगाए हैं और इनका बेस्ट स्कोर 150 रन रहा है.

दोस्तों, इनमे से आपका फेवरेट खिलाड़ी कौन रहा है? भविष्य में इन खिलाड़ियों के रिकॉर्ड कौन से भारतीय खिलाड़ी तोड़ सकते हैं? कमेंट कर अपनी राय देना ना भूलें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ