IPL Records : Most Fours in IPL 2019, Top 5 Indian Players : इस
साल 2019 का आईपीएल (IPL 2019) काफी शानदार
रहा. इस साल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने खिताब अपने नाम किया और बाकी सभी टीमों के
सपने को चकनाचूर कर दिया.
Most Fours In IPL 2019 - Top 5 Indian Players |
ऐसे में इस साल कई भारतीय बल्लेबाजों ने अपना दमखम
दिखाया और कई रिकॉर्ड बनाए हैं. आज की पोस्ट में हम उन टॉप 5 (Top-5) भारतीय
बल्लेबाजों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने आईपीएल 2019 (IPL 2019 Records)में सबसे
ज्यादा चौके लगाए हैं.
Most Fours In Ipl 2019 - Top 5 Indian Players
5. विराट कोहली (Virat Kohli)
विराट
कोहली (Virat
Kohli) इस
लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. इन्होने साल 2019 के आईपीएल (IPL 2019) के 14 मैच खेले
हैं और सभी में बल्लेबाजी करते हुए 464 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका 33.14 का रहा है. विराट
कोहली (Virat
Kohli) ने
इस दौरान 1
शतक
और 2 अर्धशतक भी
लगाए हैं.
इस
दौरान इनका सर्वश्रेष्ट स्कोर (Highest Score) 100 रनों का रहा है. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 46 चौके और 13 छक्के लगाए
हैं.
4. पार्थिव पटेल (Parthiv Patel)
पार्थिव
पटेल (Parthiv
Patel) ने
इस साल आईपीएल (IPL 2019) के 14 मैच खेले
हैं. इस दौरान इन्होने सभी परियों में 26.64 के औसत से 373 रन बनाए हैं.
इस दौरान पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं.
इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ट
स्कोर (Highest
Score) 67 रनों का रहा
है. पार्थिव ने इस दौरान 48 चौके और 10 छक्के भी लगाये हैं.
3. के एल राहुल (K L Rahul)
के
एल राहुल (K
L Rahul) इस
लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. के एल राहुल (K L Rahul) ने आईपीएल 2019 (IPL 2019) में 14 मैच खेले
है. इस दौरान इन्होने सभी पारियों में 53.90 के औसत से 593 रन बनाए
हैं.
के एल राहुल (K L Rahul) ने
इस दौरान 1 शतक और 6 अर्धशतक भी
लगाए हैं. इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ट स्कोर (Highest Score) नाबाद 100 रनों का रहा
है. इन्होने 49 चौके और 25 छक्के भी लगाये हैं.
Dhoni vs Rohit vs Kohli: IPL में कौन रहा है सबसे सफल Captain? देखिये आंकड़े
2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
हिटमैन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस साल
आईपीएल (IPL
2019) में 15 मैच
खेले हैं. इस दौरान इन्होने सभी पारियों में 28.92 के औसत के
साथ 405 रन बनाए हैं.
इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ट
स्कोर (Highest
Score)
नाबाद 67 रनों का रहा
है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान 52 चौके और 10 छक्के भी
लगाये हैं.
1. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
इस
लिस्ट में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पहले नंबर पर हैं. इस साल IPL 2019 में इन्होने 16 मैचों की
सभी पारियों में 34.73 के
औसत के साथ 521 रन
बनाए हैं. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस दौरान 5 अर्धशतक भी
लगाये हैं.
इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ट स्कोर (Highest Score) नाबाद 97
रनों का रहा है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस साल आईपीएल में 64 चौके और 11 छक्के भी
लगाये हैं.
दोस्तों,
इनमे
से आपका फेवरेट खिलाड़ी कौन है? कमेंट कर अपनी राय देना ना भूलें.
0 टिप्पणियाँ