Adsense

Dhoni vs Rohit vs Kohli: IPL में कौन रहा है सबसे सफल Captain? देखिये आंकड़े



IPL Captaincy Records: Who is Successful Captain in IPL - Dhoni, Rohit or Kohli? : दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आईपीएल (IPL) के चाहने वाले भारत के अलावा विदेशों में बहुत अधिक हैं. यही वजह है कि यह दुनियाभर में इतना लोकप्रिय हुआ है. 

आज की पोस्ट में हम महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी के सभी आंकड़े देखेंगे. देखते हैं आईपीएल (IPL) का सबसे सफल कप्तान (Captain) कौन रहा है? 
 
dhoni vs rohit vs kohli captaincy records
IPL Captaincy Records: Who is Successful Captain in IPL - Dhoni, Rohit or Kohli?
बता दें, आईपीएल (IPL) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 4 बार जीत चुकी है. इन्होने यह ख़िताब साल 2013, 2015, 2017 और 2019 में जीता था. 

इसके अलावा धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 3 बार ख़िताब अपने नाम कर चुकी है.

इन्हें यह ख़िताब साल 2010,2011 और 2018 में मिला था. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) को एक भी बार खिताब नहीं दिलवा पाए हैं. आइये अब इन तीनों कप्तानों के आईपीएल (IPL) रिकॉर्ड के बारे में चर्चा करते हैं.
IPL Captaincy Records: Who is Successful Captain in IPL - Dhoni, Rohit or Kohli?
महेंद्र सिंह धोनी - Mahendra Singh Dhoni
dhoni vs rohit vs kohli captaincy records
IPL Captaincy Records: Who is Successful Captain in IPL - Dhoni, Rohit or Kohli?
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान हैं और इन्होने अपनी कप्तानी में 174 मैच खेले हैं. 



इस दौरान इन्होने 104 मैचों में टीम को जीत दिलाई है और 69 मैच में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है. यदि इनके जीत के प्रतिशत की बात करें तो यह 60.1 प्रतिशत रहा है.


IPL 2019 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले Top-5 भारतीय बल्लेबाज, नंo 1 पर है यह धुरंधर


रोहित शर्मा – Rohit Sharma
 
dhoni vs rohit vs kohli captaincy records
IPL Captaincy Records: Who is Successful Captain in IPL - Dhoni, Rohit or Kohli?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपनी कप्तानी में 4 बार जीत दिलाई है. इस दौरान इन्होने कुल 104 मैच खेले हैं जिनमे इन्होने 60 मैचों में जीत हासिल की है और 42 मैचों में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इनकी जीत का प्रतिशत 58.6 का रहा है.

विराट कोहली – VIrat Kohli
dhoni vs rohit vs kohli captaincy records
IPL Captaincy Records: Who is Successful Captain in IPL - Dhoni, Rohit or Kohli?
विराट कोहली (Virat Kohli) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान हैं और दुर्भाग्यवश ये अभी तक एक भी सीरीज नहीं जीत पाए हैं. 

आईपीएल (IPL) में इन्होने 110 मैचों में कप्तानी की है जिनमे इन्होने कुल 49 मैचों में जीत हासिल की है. इसके अलावा 55 मैचों में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है. कोहली का जीत का प्रतिशत 47.1 का रहा है.

दोस्तों, आईपीएल में धोनी, रोहित और कोहली में सबसे बेहतर कप्तान कौन है? कमेंट कर अपनी राय जरूर दें.

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ