दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ऋतिक
रोशन आखिरी फिल्मों में ‘सुपर 30’ और 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था.
बता
दें, पिछले साल ऋतिक के जन्मदिन पर उनके पिता राकेश रोशन ने खुलासा किया था कि कृष
4 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और यह क्रिसमस 2020 पर रिलीज़ हो
सकती है. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से फिल्म इंडस्ट्री की शूटिंग काफी टाइम तक बंद रही. इस वजह से लगभग सभी फिल्में डिले हो गईं. लेकिन इसके बाद फिल्म को लेकर कोई भी खबर सुनने को नहीं मिली. लेकिन हाल
में ऋतिक रोशन ने टीवी चैनल 'जूम टीवी' से बात की थी जिसमे उन्होंने फिल्म को लेकर अहम
खुलासा किया है.
Hrithik Roshan Confirms Krrish 4: We Are In The Final Stage Of The Script
इस
बातचीत के दौरान रितिक ने खुलासा किया कि कृष 4 की स्क्रिप्ट पर काम लगभग खत्म हो
चुका है और कुछ ही समय में यह फाइनल हो जाएगी. हालांकि उनसे जब इसकी रिलीज़ के बारे
में पूछा तो उन्होंने इसके बारे में कुछ नहीं बताया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा, 'मैं इस बारे
में केवल इतना कह सकता हूं कि फिल्म की स्क्रिप्ट अभी फाइनल स्टेज में हैं.'
लेकिन
जब उनसे यह कहा गया कि क्या यह अगले साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी? तो उनका कहना था, 'यह आगे के
प्लान पर निर्भर करता है. अगर मैं 'कृष 4' से पहले कोई और फिल्म शुरू कर देता हूं तो शायद
इसकी रिलीज डेट को आगे भी बढ़ सकती है.'
दोस्तों,
इसका मतलब साफ़ है कि ऋतिक रोशन की सुपर हीरो वाली फिल्म कृष अगले साल क्रिसमस पर
रिलीज़ हो सकती है. क्योंकि उनके पिता ने भी इसकी रिलीज़ डेट क्रिसमस 2020 ही रखी
हुई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, क्रिसमस 2020 पर और भी 2
बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली थी. इनमे आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' शामिल हैं. अक्षय कुमार पहले ही अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा चुके हैं और कोरोना की वजह से आमिर खान की फिल्म भी अगले साल ही रिलीज़ हो पायेगी.
दोस्तों,
यदि
लाल सिंह चड्ढा, बच्चन पांडे और कृष 4 एक साथ रिलीज़ होती हैं तो बॉक्स ऑफिस पर कौन
सबसे ज्यादा कमाई करेगी? कमेंट कर अपनी राय देना ना भूलें.
कृपया, पोस्ट (Hrithik Roshan Confirms Krrish 4, We Are In The Final Stage Of The
Script) को लाइक और शेयर करें. रोजाना ऐसी ही मजेदार और रोचक पोस्ट पढने के लिए हमें फॉलो करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.
अगले नए टॉपिक को लेकर हम आपके सामने जल्द ही हाजिर होंगे, तब तक के लिए हँसते रहिये और मुस्कुराते रहिये और देखते रहिये Social18.
0 टिप्पणियाँ