Apart From Inshallah Salman Khan And Sanjay Leela Bhansali Could Not Work In These Films Either : जैसा
कि आप सभी जानते हैं कि सलमान खान (Salman Khan) और संजय
लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी आने वाली फिल्म इंशाअल्लाह (Inshallah) पर काम कर
रहे थे.
Apart From Inshallah Salman Khan And Sanjay Leela Bhansali Could Not Work In These Films Either |
खबरों के अनुसार यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज़ होनी थी. लेकिन अब यह खबर
आ रही है कई कुछ मामलों के चलते अब संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने
इस फिल्म पर काम करना बंद कर दिया है.
इसके अलावा सलमान खान (Salman Khan) ने भी घोषणा
की है कि इंशाअल्लाह (Inshallah) अब अगले साल ईद पर रिलीज़ नहीं होगी लेकिन वह
अपनी कोई दूसरी फिल्म ईद पर रिलीज़ करेंगे. ख़बरों के अनुसार यह किक 2 (Kick 2) हो सकती है.
बता
दें, सलमान खान (Salman Khan) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) करीब 20 साल
बाद साथ में काम करने जा रहे थे जिसे लेकर दर्शकों के मन में काफी उत्साह था.
लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका.
बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सलमान खान (Salman Khan) और संजय
लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के बीच अनबन हुई है. इससे पहले भी दोनों के
बीच कई फिल्मों को लेकर चर्चा हुई थी.
जिनमे से कुछ फिल्मों में संजय लीला भंसाली
(Sanjay
Leela Bhansali) ने सलमान
खान (Salman
Khan) की
जगह किसी और को कास्ट कर लिया था और कुछ फ़िल्में बन ही नहीं पाईं. आइये उन फिल्मों
के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.
Apart From Inshallah Salman Khan And Sanjay Leela Bhansali Could Not Work In These Films Either
1. गुज़ारिश - Guzaarish
Apart From Inshallah Salman Khan And Sanjay Leela Bhansali Could Not Work In These Films Either |
बाद में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद सलमान खान (Salman Khan) और संजय
लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के बीच रिश्ते ख़राब होते चले गए. इतना ही नहीं
सलमान खान (Salman Khan) ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बारे
में एक स्टेटमेंट दिया था जिसके चलते ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ भी
उनके रिश्ते ख़राब हो गए.
2. बाजीराव मस्तानी – Bajirao Mastani
Apart From Inshallah Salman Khan And Sanjay Leela Bhansali Could Not Work In These Films Either |
चूंकि यह
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) इस
फिल्म पर उस समय से काम कर रहे थे जब सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या
राय (Aishwarya
Rai) के रिश्ते
अच्छे थे.
लेकिन तुरंत बाद सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या
राय (Aishwarya
Rai) के रिश्तों
में दरार आ गई तो संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने सलमान
खान (Salman
Khan) के
साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) को कास्ट कर लिया. बताया जाता है कि इस फिल्म
के लिए दोनों ने एक फोटोशूट भी करवाया था. लेकिन किन्ही कारणों के चलते इस फिल्म
में भी देरी हुई और यह रणवीर, दीपिका और प्रियंका के पास चली गई.
3. पद्मावत - Padmaavat
Apart From Inshallah Salman Khan And Sanjay Leela Bhansali Could Not Work In These Films Either |
लेकिन दोनों एक साथ काम नहीं करना चाहते इसलिए उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) को खिलजी के
किरदार का ऑफर दिया था. ताकी दोनों का आमना सामना ना हो. लेकिन सलमान खान (Salman Khan) ने नेगेटिव
किरदार निभाने के लिए मना कर दिया. इसके बाद यह फिल्म रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका (Deepika Padukone) के पास चली
गई.
4. शुद्धि - Suddhi
Apart From Inshallah Salman Khan And Sanjay Leela Bhansali Could Not Work In These Films Either |
इनमे करीना
कपूर (Kareena
Kapoor), ऋतिक
रोशन (Hrithik
Roshan), वरुण
धवन (Varun
Dhawan), आलिया
भट्ट (Alia
Bhatt) जैसे
कई सितारे शामिल थे. बाद में सलमान खान (Salman Khan) ने भी इस
फिल्म के लिए ना कह दिया.
आख़िरकार यह फिल्म कभी बनी ही नहीं. बता दें, यह फिल्म
अमीश त्रिपाठी (Amish Tripathi) के सर्वश्रेष्ठ उपन्यास मेलुहा (The Immortals of Meluha)
पर
आधारित थी.
दोस्तों,
यदि
इनमे से किसी फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) होते तो कौन सी फिल्म इतिहास रच सकती
थी? कमेंट कर अपनी राय देना ना भूलें.
0 टिप्पणियाँ