Adsense

ODI में सबसे ज्यादा बार Golden Duck पर आउट हुए हैं ये 5 खिलाड़ी, नंo 1 पर नहीं होगा यकीन


5 Cricketers With Most Golden Ducks In ODIs : दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यदि कोई बल्लेबाज बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो जाए तो उसे क्रिकेट की भाषा में डक (Duck) आउट कहा जाता है लेकिन यदि कोई बल्लेबाज अपनी पारी अपनी पारी की पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो जाते तो इसे गोल्डन डक (Golden Duck) कहा जाता है. 
5 Cricketers With Most Golden Ducks In ODIs
5 Players With Most Golden Ducks In ODIs
आज की पोस्ट में हम ऐसे ही टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो ODI में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक (Golden Duck) पर आउट हुए हैं.
5 Cricketers With Most Golden Ducks In ODIs
5. मोईन खान (Moin Khan)

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान (Moin Khan) ने अपने करियर में 219 वनडे मैचों की 183 पारियां खेली हैं. इस दौरान इन्होने 23.00 की औसत से 3266 रन बनाए हैं. इस दौरान इन्होने 12 अर्धशतक भी लगाए हैं. 

इस दौरान इनका बेस्ट स्कोर नाबाद 72 रनों का रहा है. मोईन खान (Moin Khan) अपने वनडे करियर में 17 बार डक पर आउट हुए हैं और 11 बार गोल्डन डक (Golden Duck) पर आउट हो चुके हैं.

4. जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath)

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) ने साल 2003 के वर्ल्ड कप के बाद सन्यास ले लिया था. इन्होने भारतीय टीम की तरफ से 229 वनडे मैचों की 121 पारियों में 10.64 के औसत से 883 रन बनाए थे. 



इस दौरान इनका बेस्ट स्कोर 53 रनों का रहा है. बता दें, जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) अपने वनडे करियर में 19 बार डक पर आउट हुए थे और 11 बार गोल्डन डक (Golden Duck) पर आउट हुए थे.

3. मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan)


श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने अपने वनडे करियर में 350 मैच खेले जिसमें उन्होंने 534 विकेट लिए. बता दें, मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने 162 पारियों में 6.81 के औसत से 674 रन बनाए थे. 

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये वनडे क्रिकेट में 25 बार डक पर आउट हुए थे और 11 बार गोल्डन डक (Golden Duck) पर आउट हो चुके हैं.

2. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)

ताबड़तोड़ और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने वनडे करियर में 398 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान इन्होने कुल 369 पारियों में 8064 बनाए हैं. 

इस दौरान इनका बेस्ट स्कोर 124 रनों का रहा है. इस दौरान इन्होने 6 शतक भी लगाये हैं. अफरीदी (Shahid Afridi) अपने वनडे करियर में 30 बार डक पर आउट हुए हैं और 12 बार गोल्डन डक (Golden Duck) पर आउट हुए हैं.

1. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)

अपनी गेंदबाजी में सटीक यॉर्कर के चलते इन्होने काफी उपलब्धियां हासिल की हैं. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने अपने वनडे करियर में 226 मुकाबले खेले हैं, जिसमे इन्होने 119 पारियों में 6.83 की औसत से 567 रन बनाए हैं. 

इस दौरान वह 26 बार डक पर आउट हुए हैं और 14 बार गोल्डन डक (Golden Duck) पर आउट हो चुके हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ