Social18 पर आप सभी का फिर से स्वागत है. हम आपके लिए हर रोज देश और दुनिया से जुडी रोचक ख़बरें, एंटरटेनमेंट और सेलेबस सम्बंधित मजेदार जानकारी, घर बैठे पैसे कैसे कमायें, स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी, टेक्निकल टिप्स और ट्रिक्स तथा सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जरूरी जानकारी लेकर आते रहते हैं. आज के नए टॉपिक के साथ हम फिर से हाजिर हैं.
How To Fix “Earnings At Risk – One Or More Of Your Sites Does Not Have An Ads.Txt File”? - In Hindi
दोस्तों, जिन लोगों को Google Adsense का अप्रूवल मिला हुआ है, उनमे से कुछ नए लोगों को कभी-कभी एक समस्या आती है. इसमें उनकी Adsense प्रोफाइल पर एक संदेश देखने को मिलता है, जिसमे Ads.Txt फाइल के बारे में बताया जाता है कि इसे आप ठीक करो वरना आपकी इनकम पर असर पड़ सकता है.How To Solve “Earnings At Risk – One Or More Of Your Sites Does Not Have An Ads.Txt File” In Adsense? |
How To Solve “Earnings At Risk – One Or More Of Your Sites Does Not Have An Ads.Txt File” In Adsense? |
How To Solve “Earnings At Risk – One Or More Of Your Sites Does Not Have An Ads.Txt File” In Adsense? |
How To Solve “Earnings At Risk – One Or More Of Your Sites Does Not Have An Ads.Txt File” In Adsense? |
इन सबके बाद आपको सबसे नीचे एक Monetisation का एक हैडिंग दिखाई देगा. यदि यह Disable है तो Edit पर करने के बाद आपको नीचे दिए गए कोड को पेस्ट करना है.
google.com, pub-0000000000000000, DIRECT, f08c47fec0942fa0
How To Solve “Earnings At Risk – One Or More Of Your Sites Does Not Have An Ads.Txt File” In Adsense? |
इसके
बाद आपके द्वारा Adsense अकाउंट से कॉपी किये गए Publisher ID को इस Publisher ID
की जगह पेस्ट कर देना है. सिर्फ Publisher ID बदलने के बाद बाक़ी सब ऐसा ही छोड़ दें
और Save Changes पर क्लिक कर दें.
How To Solve “Earnings At Risk – One Or More Of Your Sites Does Not Have An Ads.Txt File” In Adsense? |
इसे
कम्पलीट होने में 1 से 2 दिन लग सकते हैं. तब तक आप इसे अपनी वेबसाइट पर जाकर चेक
भी कर सकते हैं. आपको सर्च इंजन में जाकर अपनी वेबसाइट को टाइप करते हुए यह लिख कर
इंटर प्रेस करना है.
https://www.social18.in/ads.txt
बस
आपक हमारी वेबसाइट की जगह अपनी वेबसाइट का URL इंटर करना है. इसके बाद जो पेज
खुलेगा उसमे अपना Publisher ID दोबारा चेक कर ले. यदि सही है तो 1 से 2 दिनों के
भीतर समस्या ख़त्म हो जाएगी.
कृपया, पोस्ट (How To Solve “Earnings At Risk – One Or More Of Your Sites Does Not Have An Ads.Txt File” In Adsense?) को लाइक और शेयर करें. रोजाना ऐसी ही मजेदार और रोचक पोस्ट पढने के लिए हमें फॉलो करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद. अगले नए टॉपिक को लेकर हम आपके सामने जल्द ही हाजिर होंगे, तब तक के लिए हँसते रहिये और मुस्कुराते रहिये और देखते रहिये Social18.
0 टिप्पणियाँ