Social18 पर आप सभी
का फिर से स्वागत है. हम आपके लिए हर रोज देश और दुनिया से जुडी रोचक ख़बरें,
एंटरटेनमेंट और सेलेबस सम्बंधित मजेदार जानकारी, घर बैठे पैसे कैसे कमायें, स्वास्थ्य संबंधी
महत्वपूर्ण जानकारी, टेक्निकल टिप्स और ट्रिक्स तथा सरकारी
नौकरी से संबंधित सभी जरूरी जानकारी लेकर आते रहते हैं. आज के नए टॉपिक के साथ हम
फिर से हाजिर हैं.
Protect Website Content From Being Copied - Worked in New Templates Also - 2020 |
Protect Website Content From Being Copied
Disable Copy Paste Option in New Templates Also
दोस्तों, जो भी लोग वेबसाइट (Website) पर काम करते हैं उन्हें हमेशा यह डर रहता है कि कहीं उनका कंटेंट (Content) कोई दूसरा कॉपी (Copy) तो नहीं कर रहा है. इस बात का पता लगाना बेहद ही मुश्किल होता है. क्योंकि कैफ लोग शॉर्टकट इस्तेमाल नहीं करते और अपनी वेबसाइट पर दिन रात मेहनत कर कंटेंट लिखते हैं.
इन्टनेट (Internet) के इस युग में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो दूसरों का
कंटेंट चोरी (Content Copied) करते हैं और अपनी वेबसाइट या दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर डालकर खूब पैसे कमा
रहे हैं. इन लोगों को ढूंढ पाना बेहद ही मुश्किल टास्क है लेकिन यदि ऐसा हो कि ये
लोग हमारे कंटेंट को चोरी ही ना कर पाए तो कैसा रहेगा?
दोस्तों, आज की पोस्ट में हम आपको इसी बारे में बताने
वाले हैं कि आप अपनी ब्लॉगर वेबसाइट के कंटेंट को कॉपी करने से कैसे रोक सकते हैं?
यह बेहद ही आसान काम है जो आप स्टेप बाई स्टेप (Step by Step) करके अपनी वेबसाइट को सिक्योर (Secure your Website) कर
सकते हैं.
नीचे एक लिंक (Link) दिया गया है जिसमे स्क्रिप्ट कोड (Scipt Code) की एक नोटपैड
की फाइल है. आपको इस फिल्म को डाउनलोड (Download) करना है. इसके बाद पूरे कोड को कॉपी करना है. कॉपी करने के बाद आपको अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड (Blogger's Dashboard) में जाना है.
इसके बाद आपको जाना है Layout में, इसके बाद आप किसी भी
Add a Gadget पर क्लिक करेंगे.
इसके बाद आपको HTML/JavaScript पर क्लिक करना है.
दिए गए बॉक्स में आपको कॉपी किया हुआ स्क्रिप्ट कोड
पेस्ट कर देना है. इसके बाद Save पर क्लिक करना है.
अब Save arrangement करने के बाद अपने ब्लॉग की किसी भी
पोस्ट को चेक कर के देख लीजिये. आपका कोई भी टेक्स्ट कॉपी ना तो सेलेक्ट होगा और
ना ही कॉपी हो पायेगा. तो इस तरह आप अपनी ब्लॉगर वेबसाइट के कांटेक्ट को चोरी होने
से आसानी से बचा सकते हैं.
कृपया, पोस्ट (How To Protect Blogger Website Content - Very Simple And Easy Steps) को लाइक और शेयर करें. रोजाना ऐसी ही मजेदार और रोचक पोस्ट पढने के लिए हमें फॉलो करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.
1 टिप्पणियाँ
Not working this tips
जवाब देंहटाएं