Social18 पर आप सभी का फिर से स्वागत है. हम आपके लिए हर रोज देश और दुनिया से जुडी रोचक ख़बरें, एंटरटेनमेंट और सेलेबस सम्बंधित मजेदार जानकारी, घर बैठे पैसे कैसे कमायें, स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी, टेक्निकल टिप्स और ट्रिक्स तथा सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जरूरी जानकारी लेकर आते रहते हैं. आज के नए टॉपिक के साथ हम फिर से हाजिर हैं.
|
Noiva Do Cordeiro Girls Appeal For Single Men
|
Noiva Do Cordeiro Girls Appeal For Single Men : आप सोच रहे हैं क्या ऐसा संभव है? जी हाँ आपने सही पढ़ा ब्राजील (Brazil) की पहाड़ियों के
बीच एक छोटा सा गाँव है, जिसका नाम ‘नोइवा दो कोरडेएरो’ (Noiva Do Cordeiro) है. इस गाँव में आपको मर्द
नाम मात्र को ही मिलेंगे.
यहाँ सिर्फ महिलाओं की हुकूमत चलती है. कुछ समय पहले यह
गाँव इसलिए सुर्खियों में आया था जब यहां की करीब 600 लड़कियों ने
शादी के लिए लड़के ना मिलने की शिकायत की थी.
|
Noiva Do Cordeiro Girls Appeal For Single Men
|
बताया
जाता है यहाँ जो भी मर्द है या तो वह शादी शुदा है या फिर बुजुर्ग हैं. यही सबसे
बड़ी वजह है कि यहाँ की महिलाएं इस गाँव पर हुकूमत करती हैं. कुछ समय पहले ही यहाँ
रहने वाली एक महिला ने बताया था कि इस गाँव में पुरुषों की संख्या गिनी चुनी है.
यहाँ रहने वाली सभी पुरुष शादीशुदा हैं या फिर रिश्तेदार हैं.
|
Noiva Do Cordeiro Girls Appeal For Single Men
|
यहाँ
रह रही महिलाओं के पति भी अक्सर काम के सिलसिले में बाहर जाकर शहर में ही रहते हैं.
इसके अलावा वहां खेती का काम भी महिलाये ही संभालती हैं. करीब 2 साल पहले यह गाँव
सुर्ख़ियों में आया था जब यहाँ रहने वाली लड़कियों ने शादी के लिए लड़के ना मिलने की वजह
से शिकायत की थी.
इसका
सबसे बड़ा कारण यह भी बताया गया कि यहाँ की लड़कियां अपना गाँव नहीं छोड़ना चाहती. वह
शादी के बाद इसी गाँव में रहना चाहती हैं. इसलिए शादी के समय उनकी शर्त होती है कि
लड़के को भी यही उनके साथ रहने पड़ेगा.
|
Noiva Do Cordeiro Girls Appeal For Single Men
|
बताया
जाता है इस गाँव की नींव मारिया सेनहोरिनहा डी लीमा (Maria Senhorinha De lima) ने साल 1891 में रखी थी.
एक बार जब उन्हें किन्ही कारणों की वजह से चर्च और घर दोनों से निकाल दिया था, तब
उन्होंने यह कदम उठाया.
इसके अलावा एनीसियो परेरा (Anisio Pereira) नाम के एक पादरी ने यहां पर कई
नियम लागू किये थे, जिसमे शराब ना पीने, म्यूजिक न सुनने और बाल न कटवाने जैसे कई तरह
के नियम आम जनता पर थोपे गए.
|
Noiva Do Cordeiro Girls Appeal For Single Men
|
लेकिन
साल 1995
में
पादरी की मौत के बाद यहां की सभी महिलाओं ने इन सभी नियमों को खंडित कर दिया और
फैसला लिया कि वह किसी भी पुरुष के द्वारा बनाये गए नियमों को नहीं मानेंगी. तभी
से यहाँ की महिलाएं अपने नियम खुद बनाती हैं और यहाँ राज करती हैं.
|
Noiva Do Cordeiro Girls Appeal For Single Men
|
कृपया, पोस्ट को लाइक और शेयर करें. रोजाना ऐसी ही मजेदार और रोचक पोस्ट पढने के लिए हमें फॉलो करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद. अगले नए टॉपिक को लेकर हम आपके सामने जल्द ही हाजिर होंगे, तब तक के लिए हँसते रहिये और मुस्कुराते रहिये और देखते रहिये Social18.
0 टिप्पणियाँ