Social18 पर आप सभी का फिर से स्वागत है. हम आपके लिए हर रोज देश और दुनिया से जुडी रोचक ख़बरें, एंटरटेनमेंट और सेलेबस सम्बंधित मजेदार जानकारी, घर बैठे पैसे कैसे कमायें, स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी, टेक्निकल टिप्स और ट्रिक्स तथा सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जरूरी जानकारी लेकर आते रहते हैं. आज के नए टॉपिक के साथ हम फिर से हाजिर हैं.
दोस्तों, कई बार अभिनय की दुनिया में ऐसे कलाकार एंट्री कर लेते हैं, जो अपनी मेहनत और लग्न से अच्छे-अच्छे बड़े सितारों को भी पीछे छोड़ देते हैं. कुछ ऐसा ही इस साल हुआ है जब कई नए कलाकारों ने अपना जलवा दिखाया है. इनमे राजकुमार राव, विकी कौशल, आलिया भट्ट, स्वेता त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी आदि प्रमुख हैं. छोटे स्टार और कम बजट की फिल्मों ने इस साल काफी अच्छा बिज़नेस किया है. बल्कि जिन फिल्मों से काफी उम्मीदें थी वो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई. इनमे सलमान खान स्टारर रेस 3 और संजय दत्त की साहब बीवी और गैंगस्टर 3 आदि शामिल हैं. आज की पोस्ट में हम बॉलीवुड के उन्ही कलाकारों की बात करेंगे.
राजकुमार राव
सबसे जल्दी इतनी सफलता हासिल करने वाले
अभिनेताओं में से एक, राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बनाया
है. इनकी फिल्मों के सभी रोल बेहद ही पसंद किये गए हैं. हाल ही में रिलीज़ होने
वाली इनकी फिल्म ‘स्त्री’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म अभी तक 50
करोड़ रुपये से भी जायदा कमा चुकी है. इनकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है?
विक्की कौशल
विक्की कौशां ने फिल्म ‘मशान’ से अपने करियर की
शुरुआत की थी. अपनी पहली ही फिल्म से इन्होने साबित कर दिखाया कि ये इंडस्ट्री में
लम्बी पारी खेलने वाले हैं. इसके बाद राजी और संजू ने इन्होने अपना जलवा दिखाया.
इसके बाद इनकी आने वाली फिल्मों में अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू के साथ मन्मर्जियां
हैं. इनकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है?
नवाज़ुद्दीन सिद्धिकी
नवाज़ ने अपनी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ से सभी
को चकित कर दिया. दर्शकों को इनकी परफॉरमेंस काफी पसंद आई. इसके बाद तलाश में
इन्होने नेगेतिवे भूमिका निभाई, जिसके लिए इन्हें अवार्ड भी मिले थे. इसके बाद
कहानी, बजरंगी भेजन, किक और नेटफ्लिक्स का सेक्रेड गेम्स सुपरहिट रहे. इनकी कौन सी
फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है?
राधिका आप्टे
सभी जानते हैं कि राधिका आप्टे में टैलेंट
कूट-कूट कर भरा है और नेटफ्लिक्स इनके टैलेंट का भरपूर इस्तेमाल कर रहा है.
बॉलीवुड के अलावा इन्होने रजनीकांत के साथ भी काम किया है. ये बॉलीवुड की सबसे
टेलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं. इनकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद
है?
स्वरा भास्कर
स्वरा ने अभी तक बॉलीवुड में कई तरह की भूमिका
निभाई हैं. जिनमे राँझना, तनु वेड्स मनु और वीरे दी वेडिंग प्रमुख हैं. इनकी एक्टिंग दिन प्रतिदिन निखरती ही जा रही है
और आगे चलकर ये बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देने वाली हैं. इनकी कौन सी फिल्म आपको
सबसे ज्यादा पसंद है?
दोस्तों, इनमे
से की कौन एक्टर और उसकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट कर अपनी
राय जरूर दें.
कृपया, पोस्ट को लाइक और शेयर करें. रोजाना ऐसी ही मजेदार और रोचक पोस्ट पढने के लिए हमें सब्सक्राइब करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद. अगले नए टॉपिक को लेकर हम आपके सामने जल्द ही हाजिर होंगे, तब तक के लिए हँसते रहिये और मुस्कुराते रहिये और देखते रहिये Social18.
0 टिप्पणियाँ